असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी एक फेल स्टार्टअप है। असम सीएम के बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) ने पलटवार किया। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
असम सीएम ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
असम सीएम ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि AAP एक असफल राजनीतिक स्टार्टअप है। 10 साल बाद भी वे MSME बनने के लिए आगे नहीं बढ़े हैं। 10 साल से वे बिना किसी सबूत के एक ही उत्पाद बेचने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने – सामने है। ऐसे में दोनों पार्टियां एक – दूसरे पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं।
आप नेता ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने असम सीएम के बयान पर पलटवार कर कहा कि दिल्ली से असम 21 सौ किलोमीटर दूर है, हिमंता बिस्वा सरमा जी। फिर भी आपको सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी की याद आ रही है, तो खौफ मैं समझ सकता हूं। आप जिस पार्टी में हैं, उस पार्टी की पहली सरकार 40 साल में बनी थी। आम आदमी पार्टी 10 साल में 2 राज्यों में सरकार में है, एक राज्य में तीन बार जनता ने AAP को चुना है।
लोगों के रिएक्शन
अभिनव शुक्ला नाम के टि्वटर यूजर ने असम के मुख्यमंत्री के बयान पर सवाल किया कि आम आदमी पार्टी ने 10 साल में ही दो राज्यों में अपनी सरकार बना ली, ऐसा और कौन सी पार्टी ने किया था? राहुल माथुर नाम के एक यूज़र में असम सीएम पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया – 10 साल में ही बीजेपी का आम आदमी पार्टी ने ऐसा बुरा हाल कर दिया कि सोते जागते उसका ही नाम लेते रहते हैं। सौरभ शाह नाम के एक यूजर ने पूछा – असम में चुनाव भी नहीं है तो आप इतना क्यों डर रहे हैं?
आशीष गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह डर होना चाहिए, इसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। रविंद्र शुक्ला नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – आम आदमी पार्टी की असलियत आप लोगों के सामने आने लगी है तो जल्द ही यह पार्टी खत्म हो जाएगी। सौरभ शुक्ला नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘मुझे तो लगता है कि कुछ दिनों बाद ही आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी और लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि कोई ऐसी भी पार्टी इस देश में आई थी।’