पिछले कुछ दिनों से शिक्षा के मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली की शिक्षा नीति और असम की शिक्षा नीति की तुलना कर रहे हैं। अब एक बार दिल्ली को पेरिस बनाये जाने के वादे को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर जवाब दिया है।
असम सीएम ने केजरीवाल पर कसा तंज
हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, ‘आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, याद है न अरविंद केजरीवाल जी? कुछ नहीं कर पाए तो दिल्ली की तुलना असम व नॉर्थ ईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे। यकीन मानिए, दिल्ली जैसा शहर व संसाधन BJP को मिले तो पार्टी उसे विश्व का सबसे समृद्ध शहर बनाएगी।’ इस पर केजरीवाल ने जवाब भी दिया है।
केजरीवाल ने दिया जवाब
अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि आपने मेरे प्रश्न का जवाब नहीं दिया। आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं? अगर स्कूल अच्छे नहीं हैं तो कोई बात नहीं। मिल कर ठीक करेंगे ना। तृप्ति गर्ग नाम की यूजर ने सीएम केजरीवाल को जवाब देते हुए लिखा कि आप उनको बता दीजिए दिल्ली में आपने कितने स्कूल बनाये और दे दो करारा जवाब शर्मा जी को!
लोगों की प्रतिक्रियाएं
आतिफ रशीद ने लिखा कि श्रीमान केजरीवाल जी, आप दिल्ली की स्थिति का कब जवाब देंगे? दिल्ली की जनता इंतजार कर रही है। आपको दूसरे राज्यों से फुर्सत मिल जाए तो जहां की जनता ने आपको चुना है वहां भी थोड़ा सा ध्यान दे दीजिये। अजीत नाम के यूजर ने लिखा कि माननीय अरविंद जी, दिल्ली के सरकारी स्कूल आपको मैं दिखाता हूं। बताइए कब देखने चलना है? मिलकर ठीक करेंगे फिर हिमंत बिस्वा सरमा जी को पकड़कर लाएंगे, आपका काम दिखाने।
विवेक अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि तुम अपने वकीलों से मिलो, जमानत की तैयारी करो। जल्दी ही चक्की पीसिंग, चक्की पीसिंग होने वाला है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा कि पहले दिल्ली के स्कूलों में हो रहे भ्रष्टाचार और शराब नीति पर जवाब दो। कहीं ऐसा न हो कि असम जाने से पहले जेल जाना पड़े। सत्येंद्र जैन वैसे भी अकेला महसूस कर रहे होंगे और सिसोदिया भी अपने दिन गिन रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने हिमंत बिस्वा सरमा से असम के स्कूल देखने की इच्छा जाहिर की थी। तब हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि आप असम आने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल जी, मुझे दुख और अफसोस है कि आपकी ऐसी इच्छा तब नहीं जागती है, जब हमारे असम के लोग बाढ़ जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे होते हैं और हां, आपके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी को तो असम से आमंत्रण भेजा ही जा चुका है।