दिल्ली सीएम और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल के असम दौरे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और हिमंत बिस्वा शर्मा पर कई हमले किए और असम की जनता से कई वादे किए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की स्थिति ठीक हो गई है जबकि असम की स्थिति वैसे की वैसे बनी हुई है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने असम के लोगों को रोजगार देने की बात कही तो हेमंत बिस्वा सरमा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनौती दे दी है।
असम में क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
असम में अपने पहले दौरे पर अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है, “अगर सरकार में AAP आती है तो सभी बच्चों को रोजगार दिया जाएगा। जिस रफ्तार से हिमंत बिस्वा सरमा लोगों को रोजगार दे रहे हैं ऐसे में सभी को रोजगार मिलने में 100 साल लग जाएंगे। गरीब बच्चे नहीं पढ़ पा रहे जबकि शर्मा की पत्नी प्राइवेट स्कूल चला रही हैं। अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी पर हिमंत बिस्वा शर्मा ने जवाब दिया है।
हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया ये जवाब
हेमंत बिस्वा सरमा ने जवाब देते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने 12 लाख नौकरियां दीं, वह 7 साल में इतनी नौकरियां कैसे दे सकते हैं, जबकि दिल्ली में केवल 1.5 लाख नौकरियां खाली हैं? हमारी स्थिति दिल्ली वालों से अच्छी है। उन्होंने मुझे दिल्ली आने का न्यौता दिया है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मैं दिल्ली में जहां जाना चाहता हूं, वहां जाउंगा ना कि वहां जहां उन्होंने बुलाया है। मैं उन्हें एक पत्र लिखूंगा और अगर उनमें दम है तो वह इसका जवाब दें।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि ज़्यादा मामला मत बढ़ाइए सर, अभी तो बस पहली सभा थी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हिम्मत और दम की बात कौन कर रहा है? जो एक केस होने के बाद अपनी पार्टी बदल लिया था। @NitinSTwt सर जी ये यूट्यूब, रोड, फ़ेसबुक और ट्विटर पर प्रचार करने के लिए लाखों की नौकरी देते हैं, यहाँ तक कि विदेश में भी, हल्का मत समझो। @sharmalok2013 एक यूजर ने लिखा कि क्या सॉरी वाला लेटर सीएम केजरीवाल जी फिर से लिखने के लिए तैयार हैं?
@Gaurav98379539 यूजर ने लिखा कि चलो ये आदमी कम से कम हिंदू-मुस्लिम छोड़ के जनता की बात तो कर रहा है, कम से कम लोग बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर तो लड़ रहे हैं। @baba_burnolwale यूजर ने लिखा हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो वो भाजपा की वाशिंग मशीन में धुलकर साफ़ हो गए। @iamPKrajput यूजर ने लिखा कि असम के लोग दिल्ली में काम कर रहे हैं, असम में नौकरी नहीं, उत्तर पूर्व के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक असम है। हेमंत बिस्वा सबसे खराब मुख्यमंत्री हैं।