Chamba Dog Viral News: हिमालय की जमा देने वाली ठंड और सन्नाटे में, घुटनों तक गहरी बर्फ और लगभग जीरो विजिबिलिटी के बीच, वफादारी ने हार नहीं मानी। चार दिनों तक, एक भूरे-सफेद पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने अपने 13 साल के मालिक पीयूष कुमार के बर्फ से ढके शरीर के पास पहरा दिया। तापमान गिरने और खाना खत्म होने पर भी उसने उनसा साथ नहीं छोड़ा।

हाइकिंग और वीडियो-शूटिंग ट्रिप

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष और उसका 19 साल का चचेरा भाई, विकसित राणा, 23 जनवरी को भरमानी माता मंदिर की ट्रेकिंग के दौरान लापता हो गए थे। एक सामान्य हाइकिंग और वीडियो-शूटिंग ट्रिप के तौर पर शुरू हुआ सफर, चंबा के मुश्किल इलाके में दोनों के लिए जानलेवा साबित हुआ।

आखिर कहां सुरक्षित हैं लोग…. AIIMS भोपाल के अंदर चेन स्नैचिंग, लिफ्ट में जा रही महिला कर्मचारी से लूट, चौंकाने वाला CCTV फुटेज आया सामने

लगातार खोजबीन के बाद आखिरकार सेना के हेलीकॉप्टरों ने हवाई तलाशी अभियान के दौरान उनके शवों को देखा। जब बचाव दल उस दूरदराज की जगह पर पहुंचे, तो उन्हें एक दिल दहला देने वाला नजारा दिखा। एक थका हुआ कुत्ता, भूख और ठंड से कमजोर, पीयूष के शरीर के पास पहरा दे रहा था।

यहां देखें वायरल वीडियो –

बचाव वीडियो में सेना के जवान और स्थानीय टीमें घनी, आंखों को चुभने वाली बर्फ में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए, जानवर के पास सावधानी से पहुंचते हुए दिख रहे हैं। अपनी कमजोरी के बावजूद, कुत्ता सतर्क और रक्षात्मक बना रहा, मौत के बाद भी वो अपने युवा मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था।

इंटरनेट पर छाया बर्फीले पहाड़ की ओर अकेले बढ़ते पेंगुइन का Video, इमोशनल कर देगी 19 साल पुराने क्लिप के पीछे की कहानी

स्थानीय रिपोर्टों ने पुष्टि की कि कुत्ता पीयूष का था और पूरे मुश्किल समय में उसके साथ रहा। आखिर पल तक वो अपने मालिक के साथ डटा रहा। आखिरकार रेस्क्यू टीम में दोनों चचेरे भाइयों को शवों को बरामद किया और जानवर को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया। हालांकि, उस पल ने शब्दों से परे एक बंधन को उजागर किया वो बंधन है – अटूट वफ़ादारी, प्यार और विश्वास का।

इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरा इंटरनेट रो पड़ा। यूजर्स पालतु कुत्ते की वफादारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि ऐसे समय जिसमें इंसान भी साथ छोड़ने में संकोच नहीं करते, उसमें इस बेजुबान ने अपनी वफादारी की गौरवगाथा लिख डाली। बेजुबान ने एक ऐसी मिसाल पेश की जो इंसाने के लिए भी दुर्लभ है।