भारी बारिश के कारण देश के कई राज्य बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से का संपर्क भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आने से टूट गया। बाढ़ के कारण तमाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द हो गये, कई लोगों की शादियां भी नहीं हो पायीं, लेकिन एक कपल ने ऑनलाइन शादी की है।

बारिश के कारण कपल ने की ऑनलाइन शादी

सामने आये वीडियो में दिखाई दे रहा है कि होटल के एक में दूल्हा अपने परिजनों के साथ तैयार होकर बैठा है। दूल्हे के साथ कई अन्य रिश्तेदार भी है। कई लोग वीडियो बना रहे हैं। शिमला के आशीष सिंघा, जिन्होंने कुल्लू की शिवानी ठाकुर से ऑनलाइन शादी की। आशीष सिंघा शिमला जिले के कोटगढ़ के रहने वाले हैं जबकि शिवानी कुल्लू जिले के भुंतर की रहने वाली हैं।

10 जुलाई को तय हुई थी शादी, बारिश के कारण था टलने का खतरा

दोनों की शादी सोमवार 10 जुलाई को तय हुई थी, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण बिगड़ी स्थिति से लग रहा था कि शादी तय दिन पर नहीं हो पायेगी। हालांकि इसके बाद दोनों ने शादी की और अब यह शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है। दोनों ने ऑनलाइन शादी की है और एक दूसरे का साथ देने की कसम खाई है।

हालांकि इस शादी में ना तो फेरे लिए गये और ना ही दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा। वीडियो कॉल के जरिये पंडित ने दोनों ओ एक दूसरे के सामने बैठाकर मंत्रोचार कर शादी कराई और अन्य रीति रिवाज निभाये गये। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि जब बारिश की वजह से शादी कैंसिल करने की बात हुई तो ऑनलाइन शादी करने का आईडिया आया।

वायरल हो रहे वीडियो वीडियो में पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा भी नजर आ रहे हैं। बताया गया कि दोनों पक्ष धूमधाम से शादी करने के की तैयारी कर रहे थे लेकिन मुसलाधार बारिश ने सारा प्लान ख़राब कर दिया। अंत दोनों पक्ष के लोग ऑनलाइन शादी करने के लिए तैयार हो गए।