Shocking Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नहर में गिरी थार से लोगों को रेस्क्यू करते हुए दिखाया गया है। ड्रामेटिक रेस्क्यू के वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। यूजर्स ने मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए वीडियो में दिख रहे लोगों की तारीफ की है।

स्थानीय लोगों ने बचाई जान

वीडियो जिसे viral_news_here_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक थार कार जिसमें लोग बैठे हुए थे वो नहर में गिरी हुई है। नहर में पानी की तेज धार है, जिसमें एक तरफ से थार डूब रही है। हालांकि, समय रहते स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाई और कार में बैठे लोगों को रेस्क्यू करने का फैसला लिया।

मरा हुआ मानकर छोड़ दी थी आस, दो साल बाद वापस मिला तो गले लगकर रो पड़े मां-बेटे, Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पानी में उतर कर पहले दो लोग कार की खिड़की का शीशा तोड़ते हैं और फिर उससे हाथ अंदर घुसाकर गेट खोलते हैं। वे अंदर बैठी महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चों को खींंच कर बाहर निकालते और नहर के किनारे खड़े शख्स को उन्हें ऊपर खींचने को कहते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब 20 लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने थार सवार लोगों की जान बचाने के लिए गांव के लोगों की तारीफ की है।

डांस करते करते गिर गईं फिर भी नहीं रुकीं आंटी, उठकर लगाए खूब ठुमके, Viral Video देख यूजर्स बोले – कॉन्फिडेंस तो जोरदार है

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “इंसानियत गांव में आज भी जिंदा है, मुझे गर्व है में गांव में रहता हूं।” दूसरे यूजर ने कहा, “इंसानियत इसी को कहते हैं। जो अपनी परवाह न करके दूसरे की मदद कर रहे हैं। आपको दिल से शुक्रिया भाई लोग।” तीसरे यूजर ने कहा, “अगर शहर का केस होता तो लोग वीडियो बनाते रहते और ये बेचारे निपट जाते। बहुत ही सराहनीय कार्य किया है आपने।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कुछ महिलाएं अब भी यही कहेंगी कि “हमें समाज में पुरुषों की जरूरत नहीं है” आप इस तरह के परिदृश्य में कभी भी किसी महिला को नहीं देखेंगे।”