Emotional Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें समाज की कड़वाहट दिखती है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो मानवता और निस्वार्थ प्यार पर हमारा भरोसा बढ़ा देते हैं। इंटरनेट पर एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक स्कूल के फेयरवेल (विदाई समारोह) के दौरान छात्राएं अपने पसंदीदा शिक्षक के जाने के गम में फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।

शिक्षक भी हो जाते हैं भावुक

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया हैं में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक का रिटायरमेंट हो रहा है। जैसे ही उनकी विदाई का वक्त आता है, स्कूल की छोटी-छोटी बच्चियां उनसे लिपट जाती हैं और जोर-जोर से रोने लगती हैं। शिक्षक भी भावुक हो जाते हैं और बड़े ही प्यार के साथ बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें चुप कराते नजर आते हैं। शिक्षक और छात्राओं के बीच का यह अनकहा रिश्ता शब्दों से परे है।

‘कला को मंच की नहीं, हुनर की जरूरत होती है…’ सड़क पर बैठ कर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे बुजुर्ग, सोशल मीडिया पर सराहना

पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग शिक्षक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक शिक्षक के लिए इससे बड़ा सम्मान और कोई नहीं हो सकता कि उसके छात्र उसे इस तरह प्यार करें।” दूसरी टिप्पणी में लिका था, “अच्छे टीचर बहुत जरूरी और दुर्लभ होते हैं। मैं यह समझता हूं।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “आज के दौर में ऐसे गुरु मिलना किस्मत की बात है।” यह वीडियो साबित करता है कि शिक्षा का मतलब सिर्फ किताबों को पढ़ाना नहीं है, बल्कि छात्रों के चरित्र और उनके दिल में जगह बनाना भी है। वह शिक्षक निश्चित रूप से असाधारण रहे होंगे, जिन्होंने इन बच्चों के जीवन पर इतना गहरा प्रभाव डाला।

बेटियों ने पहली बार पहनी साड़ी, तो निहारते रह गए पिता; फिर जो किया उसने जीत लिया सबका दिल, देखें इमोशनल Video

गौरतलब है कि बीते दिनों भी टीचर और स्टूडेंट के बीच प्यार भरा बॉन्ड दिखाता एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत क्लासरूम से होती है, जहां टीचर की ओर एक छात्रा को बढ़ते हुए देखा जा सकता है। बच्ची अपने हाथ में कागज में कुछ लेपट कर आगे बढ़ती है और टीचर को देती है। कागज खोलकर देखने पर पता चलता है कि वह कोई महंगी वस्तु नहीं होती, बल्कि कुछ मिठाइयां होती हैं। फिर क्या हुआ देखने के लिए क्लिक करें…