Shocking Viral Video: बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद मार्मिक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। 8 नवंबर को शहरी पटना के राजीव नगर इलाके में एक स्थानीय जिम के गेट पर प्लास्टिक के थैले में पांच दिन की नवजात बच्ची को छोड़ दिया गया। यह थैला जिम के गेट से टंगा हुआ था और बच्ची पूरी रात खुले में रही।
किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी
जिम मालिक सौरव सुमन ने बताया कि जब वह सुबह करीब 6 बजे जिम खोलने पहुंचे, तो उन्हें बाहर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज का पीछा करते हुए वह गेट तक पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्लास्टिक बैग टंगा देखा। जब उन्होंने थैला खोला, तो अंदर एक मासूम नवजात बच्ची थी, जो लगातार रो रही थी।
रात भर मच्छरों और ठंड के संपर्क में रहने के कारण बच्ची का चेहरा बुरी तरह सूज गया था। उसकी हालत देख सौरव सुमन भी भावुक हो गए। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि बच्ची को छोड़ने के पीछे लिंग भेद (जेंडर बायस) हो सकता है। हालांकि, अभी तक बच्ची के माता-पिता या परिजनों की पहचान नहीं हो पाई है। इलाके में सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण जांच में पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इस घटना ने एक बार फिर समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह है कि हाल ही में बिहार में महिलाओं ने मतदान में रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी दर्ज की थी, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना जा रहा था। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि मानसिकता के स्तर पर समाज को अभी लंबा रास्ता तय करना है।
इस दुखद घटना के बीच एक मानवीय पहलू भी सामने आया है। जिम मालिक सौरव सुमन ने बच्ची को कानूनी रूप से गोद लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने बच्ची को “एक फरिश्ता” बताते हुए कहा कि वह उसे सुरक्षित और प्यार भरा भविष्य देना चाहते हैं।
यह घटना सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि समाज के लिए एक आईना है। जब तक सोच नहीं बदलेगी, तब तक ऐसी त्रासदियां हमारे सामने आती रहेंगी। उम्मीद है कि यह मासूम बच्ची अब एक बेहतर और सुरक्षित जिंदगी की ओर बढ़ सकेगी।
