Girl Singing in Train Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जो कभी किसी को रातों-रात स्टार बना देता है, तो कभी समाज के उस चेहरे से रूबरू कराता है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो अपनी गरीबी से लड़ने के लिए ट्रेन के डिब्बों में गाना गाकर गुजर-बसर करती दिख रही है।
वीडियो में दिखाया गया है कि उसकी गोद में एक छोटा सा बच्चा है और उसकी आवाज में ऐसा दर्द है जो सीधे दिल को छू जाता है। वो पत्थर के दो टुकड़ों को बजाकर गाना गा रही है और पैसेंजर से कुछ आर्थिक मदद मांगती दिख रही है।
मजबूरी की धुन पर ‘सुरों’ का संगम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती ने पुराने कपड़े पहने हैं और उसकी गोद में एक मासूम बच्चा सो रहा है, जिसे उसने कपने के सहारे शरीर से बांध रखा है। वह अपनी सुरीली आवाज में राज मूवी का गाना ‘मैं अगर सामने आ भी जाया करूं’ गा रही है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी उसकी आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हैं।
हैरानी की बात यह है कि बिना किसी संगीत वाद्ययंत्र (Musical Instrument) के केवल पत्थर के टुकड़ों को बजाकर इतना अच्छा गा रही है कि उसे सुनकर दिल खुश हो जा रहा है। उसकी आवाज में वही गहराई और लय है, जो किसी सधे हुए गायक की होती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर उठी मदद की मांग
जैसे ही यह वीडियो एक्स (X) पर साझा किया गया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए बड़े संगीतकारों को टैग किया है। एक यूजर ने भावुक होकर लिखा, “गरीबी ने हुनर को पैरों तले रौंद दिया है, इस आवाज को स्टूडियो की जरूरत है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “बच्चे की भूख ने मां को कलाकार बना दिया।” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – क्या बात हे ,वाकई में नसीब का ही खेल है। किस्मत महलों में राज करता है और हुनर सड़कों पर धक्के खाता है।
यह वीडियो केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि हमारे देश की उस सच्चाई को भी बयां करता है जहां टैलेंट की कमी नहीं है, बस उसे सही दिशा और अवसर की जरूरत है। क्या यह युवती भी अगली ‘सेंसेशन’ बनेगी? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उसकी आवाज ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है।
