बिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सामने आया है कि एक पत्रकार सरकारी स्कूल के हेडमास्टर से मिड डे मील में सही खाना ना देने को लेकर सवाल पूछते हैं तो वह बिफर पड़ते हैं। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट भी होने लगती है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की टिप्पणी दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है? : बिहार से बादल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पत्रकार हेड मास्टर से मिड डे मील में सही खाना न मिलने को लेकर सवाल करते हैं तो हेड मास्टर भड़कते हुए उन्हें धक्का देने लगते हैं। इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं आखरी में हेडमास्टर यह भी कह रहे हैं कि तुम जैसे पत्रकार बहुत देखे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन : इस वीडियो को उत्कर्ष सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया कि मिड डे मील में उचित खाना द्वारा दिए जाने को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो स्कूल के हेड मास्टर साहब विफर पड़े। राघवेंद्र सिंह नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘ जब सब कुछ ठीक किया है तो इतना घबरा क्यों रहे हैं मास्टर साहब।’

अर्चना पटेल नाम की एक यूजर लिखतीं हैं कि हेड मास्टर से लेकर चपरासी तक सब अपने हिसाब से लोगों को चलाना चाहते हैं, अगर कोई दखल देगा तो इनको बहुत बुरा लगता है। सच दिखाने वाले पत्रकार इन्हें फूटी आंखों से भी नहीं फाते। पंकज नाम के एक यूज़र ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा – बिहार में मिड डे मील का हाल बेहाल कर दिया है।

एके मौर्य नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि नीतीश कुमार को ऐसे हेड मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए। सूरत त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ सत्ता का नशा बहुत बुरा होता है, नीतीश कुमार जी ऐसे लोगों के खिलाफ आप कुछ क्यों नहीं बोलते हैं। चुनाव के समय सुशासन की बात करने वाले लोगों का मुंह नहीं खुलता है।’