Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में एक प्री-वेडिंग डांस प्रोग्राम उस समय हिंसक हो गया जब एक शख्स ने एक महिला डांसर के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। इस घटना के बाद स्टेज पर जमकर मारपीट और हाथापाई हुई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, लल्लू के बेटे एजाज ने गांव में अपने प्री-वेडिंग कार्यक्रम में तीन मेवाती डांसरों को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था।
गलत तरीके से छूने की कोशिश की
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात, जब डांसर पायल चौधरी स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, एजाज के चाचा उनके पास आए और कथित तौर पर अश्लील इशारे किए और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इस हरकत से गुस्साई डांसर ने उन्हें स्टेज पर ही थप्पड़ मार दिया। उस समय दो और डांसर परफॉर्म कर रही थीं।
सैकड़ों दर्शकों के सामने, दूल्हे के चाचा ने तुरंत पलटवार किया और पायल चौधरी को थप्पड़ मार दिया। यह झगड़ा तेजी से बढ़ा और दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। कुछ ही पलों में, दर्जनों लोग स्टेज पर चढ़ गए, डांसरों को घेर लिया और उन पर हमला करना शुरू कर दिया।
डांसरों के साथ मौजूद सहायता दल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने कथित तौर पर उन पर भी हमला कर दिया। अफरा-तफरी के बीच, तीनों डांसर अपनी जान बचाने के लिए मंच से भागने में कामयाब रही। हालांकि, हमले के दौरान एक डांसर घायल हो गई। एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे कार्यक्रमों में झड़पें हुई हों; डांसरों के साथ उत्पीड़न और मारपीट की ऐसी ही घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में शादी समारोहों में मेवाती डांसरों को बुलाना एक आम बात है, जहां ये अक्सर लोकप्रिय गानों पर परफॉर्मेंस करती हैं।
