Haryana Vidhan Sabha Chunav/Election Result 2024: हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार मतगणना जारी हो गया है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे है। टीवी पर आ रही कुछ खबरों में कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में 90 सदस्यीय विधानसभा में 45 सीट का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। यह शुरुआती रुझान हैं और मतों की गिनती होने के बाद ही पूरी स्वीर साफ हो पाएगी। कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे हैं, जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।

हालांकि निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा 5,082 मतों से आगे हैं। भाजपा नेता अनिल विज अपनी अंबाला कैंट सीट से आगे हैं। इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला अपनी ऐलनाबाद सीट से आगे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं। तो वहीं कुछ का कहना है कि अंत में जीत बीजेपी की होगी। बीजेपी औऱ कांग्रेस के समर्थकों ने मीम्स की बाढ़ ला दी है। नीचे आप भी देखिए कि लोग क्या कह रहे हैं।

Rise of Rahul Gandhi का दौर

एक यूजर ने लिखा है, मोदी जी को जलेबी खानी चाहिए, मैं भेज रहा हूं उन्हें। दूसरे ने लिखा है, अब Who is Rahul पूछने का दौर नहीं है। अब Rise of Rahul Gandhi का दौर है। ये बंदा 2029 में देश का प्रधानमंत्री बनेगा। एक ने राहुल गांधी के मजे लेते हुए कहा है कि धीरे-धीरे मैं भी EVM हैक करना सीख गया हूं।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जम्मू कश्मीर में भी भाजपा का अच्छा हालत नहीं है। उमर अब्दुल्ला दोनों सीट पर आगे हैं। कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की हार हो रही है, यहां भी मोदी जी के प्रिय मुसलमानों ने वोट नहीं दिया? मतलब साफ है… हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों हाथ से गया।

हम ही जीतेंगे- बीजेपी समर्थक का दावा

एक शख्स ने लिखा है कि कांग्रेस के लिए रुझान आना चालू हो गया। समय सबसे बड़ा बलवान है। हालांकि बीजेपी के एक समर्थक का दावा है कि अभी बहुत शुरुआती रुझान है, जब परिणाम आएंगे, हम ही जीतेंगे। वहीं एक ने दावा किया है कि लग रहा है हरियाणा और जम्मू कश्मीर से बीजेपी का सुफरा साफ़ होने वाला है। आपको क्या लगता है मुहब्बत की दुकान आने वाली है या बाद बाद में चेंज होगी। अन्य ने लिखा है कि अरे साला ईवीएम हैक वाला बहाना न बनाना पड़ेगा। वहीं दूसरे ने कहा है, बिल्कुल ताजा रुझान देखें। हरियाणा वालों ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया। अभी तो हरियाणा वालों ने घमंड तोड़ा है अभी उत्तर प्रदेश वाले भी घमंड तोड़ेंगे।

मोदी मैजिक का असर आखिरी पड़ाव पर

वहीं एक यूजर ने मीम शेयर किया है कि कट्टपा समय शंख फुक दो कल हरियाणा से। नफरत की दुकान बंद होने जा रही है। मोहब्ब्त की सरकार आ रही है…! एक अन्य ने लिखा, कहीं न कहीं ये मोदी जी के मैजिक का असर अब आख़िरी पड़ाव पर है। ये मान लिया जाए कि संघ के बिना अब भाजपा सर्वाइव भी नहीं कर सकती है।

मोहब्बत की दुकान बंद

हालांकि एक ने दावा किया है कि मोहब्बत की दुकान बंद। मेरा तो मूड ही खराब हो गया था लेकिन अब धीरे-धीरे मन शांत हो रहा है। यह बिल्कुल साफ-साफ है कि हरियाणा हो या जम्मू कश्मीर मुसलमानों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है। एक ने लिखा, किसानों ने आज अपनी ताकत दिखाई है। अहंकारियों ने बोरिया बिस्तर बांधना कर दिया शुरू। एक शख्स का कहना है कि पहले ही कहा था बीजेपी हारती है तो मीडिया नड्डा का चेहरा आगे करती है और जीतती है तो मोदी लहर बताती है! एक ने कहा है कि हरियाणा वालों जलेबी कम पड़ें तो यूपी से मंगवा लेना।