Haryana Market Viral Video: लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, कोई किसी का मजाक बना रहा है तो कोई खुद का ही मजाक उड़ा रहा है। रील के चक्कर में आए दिन होने वाली घटनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं। कई वीडियो इतने विचित्र होते हैं कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं, हालांकि कई वीडियो में गाली-गलौज और अश्लीलता होती है। रील बनाने के चक्कर में लोग किसी भी हद तक चले जा रहे हैं। कुछ दिन पहले एक लड़की ने वायरल होने के लिए सिर्फ तौलिया लपेटकर इंडिया गेट पर डांस किया था। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रील बनाने के लिए ब्रा पहनकर हरियाणा के बाजार में निकल पड़ता है और फिर डांस करने लगता है।

इसे देखकर आस-पास की महिलाएं असहज हो रही हैं, इसके बाद भी वह मार्केट में बीच सड़क पर लगातार नाच रहा है। जब दुकानदारों ने शख्स को देखा तो वे आगबबूला हो गए, इसके बाद उन्होंने शख्स को पकड़ा और फिर अच्छे कूट दिया। दुकानदारों ने शख्स पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शख्स भरे बाजार में महिलाओं के कपड़े पहनकर वीडियो बना रहा था। जब दुकानदारों ने उसे भीड़ के सामने ब्रा पहनकर डांस करते देखा तो उसे ऐसा करने से रोका। आस-पास के लोगों का कहना है कि इसके बाद शख्स बहन करने लगा। लोगों ने उस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया और फिर पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। एक शख्स को रील बनाने वाले युवक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। रील बनाने वाला शख्स हाथ में शर्ट लेकर भीड़ से रुकने के लिए कह रहा है। वह लोगों से विनती कर रहा है कि अब बंद कर दिया है मुझे जाने दो।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने कमेंट किया है कि वायरल होने के लिए ब्रा में डांस कर अश्लीलता फैलाने वाले का लोगों ने काफी गर्मजोशी से स्वागत किया है। आस-पास के लोगों का कहना है कि पूछने पर ब्रा में डांस करने वाले शख्स ने बताया कि वह एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और पहले भी ऐसे कई वीडियो बना चुका है। बता दें कि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। लोगों ने बताया कि उसने दोबारा ऐसा न करने की बात कही और माफी मांगी। मामला हरियाणा के पानीपत का है। इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?

पति के खिलाफ हर बार शोषण की शिकायत दर्ज कराकर पलटी मार लेती थी पत्नी, वीडियो बना मांगती थी माफी, अब पड़ गए लेने के देने, हैरान कर देगी पूरी कहानी