दीवाली का त्योहार आने वाला है, लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। 20 अक्टूबर 2025 को इस बार यह शुभ त्योहार मनाया जाएगा। बता दें कि हर तरफ धूम है, लोगों ने घरों की सफाई शुरू कर दी है वहीं कई तरह के मीम और वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग इनके जरिए मजेदार अंदाज में एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ने इतने क्यूट अंदाज में रिएक्शन देते हुए हैपी दीवाली कहा है कि देखने वालों की हंसी छूट जा रही है। लोगों का कहना है कि दीवाली पर इस वीडियो के जरिए लोगों को विश करना तो बनता है।

रात को नागिन बनकर डराती है पत्नी, फुफकारती है और सोने नहीं देती, डर है कहीं काट न ले- जान बचाने के लिए डीएम के पास पहुंचा पति

दरअसल, दीवाली की रात है, हर तरफ पटाखे फूट रहे हैं। बच्ची किसी की गोद में है, उसके कान में रूई भी डाली गई है। वह आसमान में फूटते हुए पटाखों की रोशनी को देख रही है। छोटी बच्ची के लिए यह सब एकदम नया है। वह अजीब सी शक्ल बनाकर इन चीजों को समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर चल क्या रहा है। उसे बस ये पता है कि आज दीवाली है।

तभी उसके पास तेज आवाज में रोशनी के साथ पटाखे फूटते हैं, जिनकी आवाज सुनकर वह एकदम से थोड़ा डरे और थोड़ा मजेदार अंदाज में कहती है हैपी दिवाली। बच्ची का रिएक्शन इतना जबरदस्त है कि इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है। वैसे यह वीडियो पिछली दीवाली की है। लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया और इस पर खूब कमेंट किया है।

एक दिन घर आया बिन बुलाया मेहमान, 14 साल की लड़की को देखते ही शादी करने की जताई इच्छा, जिंदगी बना दी नर्क, चौंका रही पूरी कहानी

आप भी देखें यह वायरल वीडियो-