Hair Dryer Blast: कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां शहीद जवान की पत्नी ने हेयर ड्रायर मंगाया था जैसे ही उन्होंने प्लग में ड्रायर लगाया वो ब्लास्ट कर गया और उनके दोनों हाथ उड़ गए। कमरे में हर तरफ खून ही खून फैल गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हेयर ड्रायर विशाखापट्टनम में बनाया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चेक करने के लिए प्लग में लगाया हेयर ड्रायर

जरा सोचिए जिस हेयर ड्रायर से हम और आप अपने बालों को सुखाते हैं, उसमें अचानक ब्लास्ट हो जाए तो… सोचकर ही मन में सिहरन पैदा हो जाती है। बागलकोट के इल्कल कस्बे में शहीद आर्मी जवान की पत्नी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। शहीद की पत्नी ने हेयर ड्रायर चेक करने के लिए जैसे ही प्लग में लगाया वह एक झटके में ब्लास्ट कर गया, जिससे उनके दोनों हाथ कट गए। शहीद की पत्नी की पहचान बसम्मा यारानल के रूप में हुई है। घटना में वे बुरी तरह घायल हो गईं, फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि उनके दोनों हाथों में पट्टी लगी है। पुलिस भी मामले को समझने की कोशिश कर रही है।

इस कुरियर कंपनी से भेजा गया था ड्रायर

हेयर ड्रायर एक निजी कुरियर कंपनी से कुछ दिन पहले ही भेजा गया गया था। इस कंपनी के पार्सल पर शशिकला का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। जब कंपनी ने फोन किया तो शशिकला घर से बाहर थीं, उन्होंने बसम्मा से कहा कि वे इस पार्सल को रिसीव कर लें और उसे खोलकर चेक भी कर लें। इसके बाद ही बसम्मा ने इसे चेक करने के लिए प्लग में लगाया था। इस तरह वे ‘हेयर ड्रायर’ के ब्लास्ट होने से घायल हो गईं।

पुलिस की जांच में पता चला है कि हेयर ड्रॉयर विशाखापट्टनम में बनाया गया था और फिर इसे बागलकोट से भेजा गया था। पुलिस इस मामले की जांच कई अलग-अलग एंगल से कर रही है। देखना है कि आगे क्या जानकारी सामने आती है।

Monkey Viral Video: कार पर गिरने के कारण लोगों को लगा है कि बंदर को चोट आई होगी, पता नहीं वह उठ पाएगा या नहीं हालांकि बंदर सीधा जिस तरह कार के अंदर गया था उस तरह बाहर भी निकल आया।