Gurugram Viral Video: गुरुग्राम में बीते दिनों बारिश के बाद जैसे हालात बने वो किसी से छिपा नहीं है। अंतहीन ट्रैफिक जाम और जल जमाव ने नौकरी पेशा वाले लोगों के साथ ही आम लोगों की हालत खराब कर दी। भीषण जलजमाव और जाम से बचने के लिए लोगों के संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें लोगों को मिलेनियम सिटी की ‘असलियत’ पर विचार करने को विवश कर दिया।
स्कूटी को कंधे पर उठाकर चलता दिखा शख्स
एक वीडियो जो जमकर वायरल हुआ था में भीषण सड़क जाम से बचने के लिए दो लोगों द्वारा स्कूटर को कंधे पर उठाए हुए दिखाया गया था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर आर्यनश नाम के यूजर द्वारा शेयर की गई छोटी क्लिप में दो लोगों को कारों और मोटरसाइकिलों से भरी भीड़भाड़ वाली सड़क पर दोपहिया वाहन को अपने कंधे पर उठाकर चलते हुए दिखाया गया है।
समोसा नहीं लाने पर भड़क गई नवविवाहिता, पति की जमकर की पिटाई, सास-ससुर को भी नहीं बख्शा, Viral Video
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “गुड़गांव में, एक शख्स ने ट्रैफिक से बचने के लिए अपने स्कूटर को कंधे पर उठा लिया।” इंस्टाग्राम अकाउंट गुड़गांव लोकल्स ने भी वीडियो को रीपोस्ट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा: “गुड़गांव के ट्रैफिक का एक मात्र समाधान।” इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हंसने के साथ ही चिंतित होने पर विवश कर दिया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने मजाकिया टिप्पणी की है, जबकि अन्य ने स्थिति में बदलाव के लिए सरकार से संज्ञान लेने की अपील की है। एक यूजर ने कहा, “डेडलिफ्ट ही सबसे बढ़िया है।” एक अन्य ने कहा, “भारत आम लोगों के लिए नहीं है।” एक यूजर ने मजाक में कहा : “वह समय दूर नहीं जब ऑफिस जाने वालों को भी ऐसा ही करना पड़ेगा।”
महिला को बचाने के लिए फरिश्ता बनकर आया युवक, भिड़ गया मरखनी गाय से; देखें वायरल वीडियो
गौरतलब है कि गुरुग्राम की बदहाली को दिखाता हुआ एक वीडियो बीते दिनों भी वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया था कि कैब सर्विस कंपनियों के हाथ खड़े करने के बाद किसी कंपनी के कर्मचारियों ने मूवर्स-पैकर्स कंपनी की गाड़ी बुक की और उससे घर तक पहुंचे। वीडियो जिसे g.rohit71 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि लोग मिनी ट्रक के ट्रॉली में खड़े होकर सफर कर रहे हैं। गाड़ी को पानी भरे सड़कों से गुजरते हुए दिखाया गया है।