Gurugram Rain Viral Video: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की कई सड़कें सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गईं। सड़कों पर पानी भर जाने से नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ आम लोगों को भी आवाजाही में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह तो स्थिति ऐसी हो गई कि कार और बाइक का परिचालन असंभव हो गया। कैब सर्विस कंपनियों ने बुकिंग लेना बंद कर दिया। ऐसे में लोगों को दफ्तर से घर तक पहुंचने में अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ी।
घर जाने के लिए बुक की मिनी ट्रक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कैब सर्विस कंपनियों के हाथ खड़े करने के बाद किसी कंपनी के कर्मचारियों ने मूवर्स-पैकर्स कंपनी की गाड़ी बुक की और उससे घर तक पहुंचे। वीडियो जिसे g.rohit71 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि लोग मिनी ट्रक के ट्रॉली में खड़े होकर सफर कर रहे हैं। गाड़ी को पानी भरे सड़कों से गुजरते हुए दिखाया गया है।
चार मगरमच्छों से घिर गया शेर का बच्चा, तभी आया बाज और ऐसे बचाई जान, Viral Video देख चौंक गए यूजर्स
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “जब ओला और उबर नहीं कर पाया तब पोर्टर ने कर दिखाया। सारे हीरो केप ही नहीं पहनते, कुछ पोर्टर की गाड़ी भी चलाते हैं।” वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। यूजर्स ने वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इसे सही बताया है, जबकि अन्य से इस पूरी स्थिति की आलोचना की है और सिस्टम के फेलियर पर अफोसोस जताया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
बता दें कि गुरुग्राम में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर भर में भीषण जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। जलजमाव संबंधी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे गुड़गांव-दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे भारी बारिश के बाद वाहनों से पूरी तरह जाम हो गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई इस क्लिप में रात के समय की अफरा-तफरी को दिखाया गया है, जहां गाड़ियों की अंतहीन कतारें ट्रैफिक में फंसी हुई हैं और उनकी हेडलाइट्स लाल और सफेद बत्तियों की नदी की तरह दूर तक फैली हुई हैं।
एनसीआर में व्यापक प्रभाव
भारी बारिश ने न केवल गुरुग्राम में बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। राजधानी के बड़े हिस्से में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और दिल्ली मेट्रो में तकनीकी खराबी आई। इस बीच, लोहा पुल पर यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।