प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और रोड शो किया। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। हालांकि अब वह गुजरात से वापस लौट चुके हैं लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी अपनी कार से चलते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे हैं और गुजरात सीएम पैदल चल रहे हैं।

गुजरात सीएम का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी अपनी कार से ही सड़क के किनारे खड़े लोगों का अभिवादन कर रहे हैं जबकि गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल पीछे-पीछे पैदल चल रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने वीडियो शेयर कर लिखा कि गुजरात में गुजरात के मुख्यमंत्री का हाल देखिये, गाड़ी के पीछे-पीछे भागने मजबूर हैं, साहेब के कैमरामैन से भी बुरी हालत है।

लोगों ने ऐसे कसा तंज

यूपी कांग्रेस की तरफ पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के साथ भूपेंद्र पटेल का वीडियो शेयर कर लिखा कि लोकतंत्र को एकतंत्र में बदला जा रहा है। इसे रोकने के लिए रोजाना परिधान बदलने वाला प्रधान बदलना पड़ेगा। @Gss_Views यूजर ने लिखा कि इतनी गाड़ियों का काफिला चल रहा है पर फ़िर भी प्रधानमंत्री ख़ुद तो कार में खड़े हैं लेकिन देखिए कैसे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंदर पटेल को मोदी के पीछे-पीछे पैदल ही चलवा रहे हैं। क्या सिर्फ़ इसलिए की भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं।

@Kisaanbill यूजर ने लिखा कि भाजपा का पाटीदार समाज के साथ एक के बाद एक हरकत यही दर्शाता है कि इन्हें अब पटेल की जरूरत नहीं है गुजरात में। पहले हार्दिक और अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को अपने पीछे पैदल चलवा रहे हैं।@SA67211021 यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी को स्वयं को लाइमलाइट में रखने का इतना शौक है कि रोड शो के दौरान उसी राज्य के अपने ही मुख्यमंत्री को कैमरे से दूर रखने के लिए अपने बराबर का स्थान न देकर पैदल चलने को मजबूर कर रखा है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मिलने वाला यह सम्मान उन्हें बहुत-बहुत मुबारक।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (9 अक्टूबर) को गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे। गुजरात में एक के बाद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी सड़क किनारे खड़े लोगों को अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान गुजरात के सीएम पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चलते दिखाई दिए। यही वीडियो शेयर कर विपक्ष पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।