राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक्टिव हो गए है। 5 सितंबर को राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, ‘बीजेपी सरदार पटेल के मूल्यों की हत्या कर रही है। वो होते तो किसानों के खिलाफ काला कानून नहीं आता। सरदार पटेल किसानों की आवाज थे।

राहुल गांधी ने लिया आठ संकल्प

भाजपा पर हमला बोलने के साथ ही राहुल गांधी ने आठ संकल्प भी जारी किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर जानकारी दी, “₹500 में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ़्त, ₹10 लाख तक मुफ़्त इलाज, किसानों का ₹3 लाख तक का कर्ज़ माफ, 3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोरोना पीड़ित परिवारों को ₹4 लाख मुआवजा, दुग्ध उत्पादकों को 1 लीटर पर ₹5 की सब्सिडी और सरकारी नौकरियों में कांट्रैक्ट सिस्टम बंद और युवाओं के लिए ₹3000 का बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।” 

भाजपा पर कसा तंज

राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि हम गुजरात की जनता के लिए काम करेंगे, भाजपा की तरह 2-3 ‘मित्रों’ के लिए नहीं। ये हमारा संकल्प है और गुजरात की जनता कांग्रेस को जिताएगी। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

लोगों की प्रतिक्रियाएं

विशाल पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में ये हो गया? ग्रीष्मा शुक्ला नाम की यूजर ने लिखा कि फिर राजस्थान के लोगों के साथ भेदभाव क्यों? इन्दू तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि राहुल जी, इन सबकी शुरुआत राजस्थान और छत्तीसगढ़ से क्यों न करते? वहां तो आपकी सरकार है फिर वहां की जनता से ऐसी बेरुखी क्यों?

प्रेम शंकर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि यानि कि एक सिलेंडर पर 600 रूपए की सब्सिडी देंगे क्योंकि LPG तो केंद्र सरकार के अधीन आती है और इस समय LPG सिलेंडर 1100 रुपये का है और गुजरात की जनसंख्या 6 करोड़ है फिर इतना रूपए कहां से देंगे? प्रवीण जैन नाम के यूजर ने लिखा कि गैस सिलेंडर वाला निर्णय राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू करना चाहिए है, ताकि सबको उदाहरण के तौर पर दिखाया जा सके।

बता दें कि अहमदाबाद में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नशे का मुद्दा भी उठाया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘गुजरात नशे का केंद्र बन गया है। मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग ले जाया जाता है लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। यह गुजरात मॉडल है।’ राहुल गांधी ने कहा,‘गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां आपको विरोध करने से पहले अनुमति लेनी होगी, जिनके खिलाफ विरोध किया जाएगा उनसे अनुमति?’