गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सारे कह रहे हैं कि कांग्रेस तो छोड़ कर भाग गई, चुनाव ही नहीं लड़ रही है। हमारा सर्वे सटीक होता है, उसमें आया है कि कई जगह कांग्रेस को वोट ना पड़े तो आम आदमी पार्टी (AAP) जीत रही है। केजरीवाल ने गुजरात की जनता से कहा कि Congress को वोट करना तो बेकार है, उन्हें देकर वोट खराब मत करना।

“कांग्रेस-बीजेपी के बीच गठजोड़”

आप नेता अरविंद केजरीवाल (AAP Leader Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अंदर से सत्ताधारी पार्टी के साथ मिली हुई है। पहले लोगों के पास बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए विकल्प भी नहीं था। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस (Congress-BJP) के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस-बीजेपी से पूछो तो वह कहते हैं कि हमारे बीच दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है। मैं उन्हें बता रहा हूं कि अब बहुत हो गया, अब वे उजागर हो गए हैं और उन्हें शादी कर लेनी चाहिए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक (Congress Leader Ragini Nayak) ने पलटवार किया है। रागिनी नायक ने अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर लिखा कि कांग्रेस को वोट ना दें और रेपिस्ट से मालिश कराने वालों की पार्टी को दें? बुड़बक समझे हैं। @vivek83srivast1 यूजर ने लिखा कि इनका सर्वे सत्येन्द्र जैन के मामले में फेल हो गया था, वो रेपिस्ट से मालिश करवा रहे थे और ये थेरेपिस्ट-थेरेपिस्ट चिल्ला रहे थे। @vinayc70 यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में भी आपके सर्वे में AAP की सरकार बन रही थी । शायद वैसा ही सर्वे गुजरात में भी करवा लिया है।

@TwtActivist यूजर ने लिखा कि AAP को डर है कि कांग्रेस AAP के वोट काटेगी? इसी प्रकार कांग्रेस में भी डर होगा कि AAP, कांग्रेस के वोट काटेगी। CONGRESS और AAP में अजीब टक्कर चल रहा है। @tiwari_manesh यूजर ने लिखा कि भाजपा ने इसीलिए ‘आप’ को चुनाव में उतारा है ताकि विपक्ष का वोट काटकर भाजपा को फिर से चुनाव में जिता सके। भाजपा और आप दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। @NageshMisra यूजर ने लिखा कि जब सारे कह रहे हैं कि Congress तो चुनाव लड़ ही नहीं रही तो Congress को वोट मिलने का डर क्यों है? जनता समझ रही है कि ऐसा कह कर ये माहौल बनाना चाहते हैं ताकि Congress का वोट अपनी तरफ करके भाजपा की जीत सुनिश्चित की जा सके।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Election) में दो चरणों में मतदान होने वाला है। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होने वाला है। आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधासनभा चुनाव के नतीजे एक साथ सामने आयेंगे। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सभी 182, कांग्रेस ने 179 सीटों (तीन सीर्टों पर एनसीपी), 181 सीटों पर ‘आप’ और 13 सीटों पर AIMIM ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।