Iran Maharloo Lake Viral Video: प्रकृति एक अद्भुत कलाकार है। प्रकृति जब कुछ कलाकृति तैयार करती है तो उसे देख मंत्रमुग्ध हो जाना आम है। उन कलाकृतियों को देखकर ऐसा लगता है कि मानों प्रकृति ने गुपचुप तरीके से कुछ ऐसी रचना कर दी है, जिसे इंसान कभी नहीं रच सकते। यह शक्ति केवल प्रकृति के ही पास है।

पक्षियों ने बना दी पेंटिंग!

इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसी ही अद्भुत कला को दिखाता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स सुखद आश्चर्य में पड़ गए हैं। वीडियो इरान के एक फेमस झील का है, जिसमें फ्लेमिंगो पक्षी का झुंड कुछ यूं घूमता है कि उससे एक पैटर्न बना जाता है, जिसे ऊंचाई से देखने पर ऐसा लगता है मानों प्रकृति ने पेंटिंग बनाई है।

रेल से जाते वक्त बेटी ने पिता को दिखाया कोरियन हार्ट, पापा ने समझा बच्ची मांग रही है पैसा और फिर, Viral Video देख यूजर्स बोले- कितने भोले हैं यह

वीडियो जिसे ड्रोन से सूट किया गया है में देखा जा सकता है कि फ्लेमिंगो पक्षी का झुंड झील के पानी में घुसता है जिसकी सतह पर काई जमी हुई होती है। पक्षियों की मूवमेंट के कारण काई हटता जाता है और इससे एक ऐसी पैटर्न तैयार होती है, जिसे देख अचंभित होना सहज है। वीडियो का सबसे हैरान करने वाला मोमेंट वो है जब पक्षी का झुंड पानी में एक गोलाकार बनाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियोग्राफर होसैन पौरकबेरियन द्वारा ड्रोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में यह सब कुछ इतना अद्भुत नजर आता है कि यूजर्स मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह पाते। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स के रिएक्शन से स्पष्ट है कि वो प्रकृति के खेल को देखकर हैरान हैं। नेचर वीडियोग्राफर होसैन पौरकबेरियन की हाल ही में नवंबर 2025 में खींची गई इस एक फिल्म में, झील अपना सबसे नया मास्टरपीस दिखाती है।

मुकाबला गाने पर अंकल आंटी ने किया ऐसा डांस, वायरल वीडियो देख फैन हो गए यूजर, कहा- जवानी में तो दोनों…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा – बहुत बढ़िया फ़ोटो और शानदार कविता जैसा कैप्शन। दूसरे यूजर ने लिखा – यह देखने में कितना अद्भुत लग रहा है। तीसरे यूजर ने कहा – प्रकृति वाकई एक शानदार कलाकार है।

वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की – अगर सही इंसान इसे सही एंगल से देखे तो आपकी ज़िंदगी भी एक कला बन सकती है। झील की कहानी की उदासी के बावजूद, इस तस्वीर की खूबसूरती उसे बहुत खूबसूरत बनाती है। बहरहाल, वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स नेचर के आर्ट को देखकर खुश और हैरान दोनों हो रहा हैं।