Bride Groom Viral Video: इटंरनेट पर इनदिनों एक दूल्हा और दुल्हन का बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा जो दुल्हन को अपनी गोद में उठाकर सीढ़ियों पर चढ़ रहा था, आखिरी सीढ़ी पर पैर रखने से पहले ही धड़ाम से गिर जाता है। दूल्हे के साथ-साथ दुल्हन भी गिर जाती है। इस वीडियो ने यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है।

वीडियो देखकर हंस पड़ी इंटरनेट की जनता

दरअसल, आजकल सोशल मीडिया का दौर है। हर कोई चाहता है कि वो कुछ ऐसा करे, जिसका वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर डालने के बाद उसे खूब तारीफ मिले। खासकर शादी में दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य रिश्तेदार भी फोटो-वीडियो के लिए तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करते दिखते हैं। इसी एक्सपेरीमेंट के चक्कर में कई बार गड़बड़ी हो जाती है।

गृह प्रवेश के वक्त दूल्हे को आया कॉल, रिसीव करके करने लगा बात, दुल्हन देखती रह गई शक्ल, Viral Video देख यूजर्स बोले – धंधा नहीं रुकना चाहिए

इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा ताजा वीडियो इसी का उदाहरण है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर chinmoy_sutradhar_ नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दूल्हा दुल्हन के साथ ही सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर जाता है। हालांकि, पूरे मामले में गनीमत यह रही कि दोनों किसी तरह संभल गए गए सीढ़ियों पर ही टिके रहे।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं। कुछ यूजर्स ने दूल्हे की खिचाईं की। जबकि, कुछ ने शादियों में इस तरह के नए प्रचलन को फिजूल बताया है और पुराने रीति-रिवाजों को ही निभाने की बात कही है।

ट्रेन में सफर कर रहे बुजुर्ग पति ने पत्नी के पैरों में ऐसे पहनाई पायल, दादी जी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, छिपाने लगीं मुस्कुराहट; दिल जीत रहा Viral Video

गौरतलब है कि शादी विवाह से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों भी एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के क्यूट मोमेंट को दिखाया गया था। वीडियो जिसे aryantvnational ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दुल्हन को विदा कराकर अपने घर आने के बाद दूल्हा अपनी जीवन संगिनी के साथ गृहप्रवेश कर रहा है। इसी बीच उसका फोन बजता है और वो फोन रिसीव कर लेता है। फोन पर किए बातचीत से स्पष्ट हो जाता है कि दूल्हा व्यापारी है।