कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2- 1 से 18 सितंबर को डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हराया। इस समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन फोटो खिंचवाने के लिए प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्राप्त करते सुनील छेत्री को धक्का देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
जानिए पूरा मामला
डूरंड कप में विजयी होने के बाद सुनील छेत्री ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर पहुंचे थे, इस दौरान बंगाल के राज्यपाल ने ट्रॉफी पकड़ते सुनील छेत्री को फोटो खिंचवाने के लिए धक्का दे दिया। सुनील छेत्री के अपमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेताओं ने किया कटाक्ष
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘भारतीय फुटबॉल के हीरो सुनील क्षेत्री को धक्का देकर फोटो फ़्रेम से बाहर निकालने वाले भाजपा नेता श्री ला गणेशन हैं। फ़िलहाल बंगाल के गवर्नर है। फुटबॉलरो की इज़्ज़त क्या है भारत में वो इस वीडियो से समझ सकते है। भाजपा नेता पिछले हफ़्ते AIFF का मालिक बना है।‘ कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘साहब के नक्शे कदम पर।’
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
आम यूजर्स के साथ पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इसे शर्मनाक बताया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने ट्विटर पर लिखा कि यह हर तरह से गलत है। माफ़ करिए सुनील छेत्री, आप इससे बहुत बेहतर के हकदार हैं।
राजेश प्रियदर्शी नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘गरिमामयी उपस्थिति।’ भानु प्रताप नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि देश में फोटो खिंचवाने वाली राजनीति चल पड़ी है, सबको छपास की बीमारी लग गई है। पूजा त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने लिखा – बेहूदगी की हद तक ये फ़ोटोजीवी हैं। सब अपने सुप्रीम लीडर से सीख रहे।
पवन नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – अगर ऐसा किसी क्रिकेट कप्तान के साथ हुआ होता तो? राज्यपाल जी ने यह कप नहीं जीता, यह कप टीम और उनके कप्तान ने जीता है। शर्मनाक घटना। शैलेंद्र तिवारी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि ऐसे माननीय को ग्राउंड के चक्कर तो जरूर लगवाने चाहिए, इनकी सेहत और मानसिक स्तर दोनों दुरुस्त रहेगी।