Google Trends: चर्चित टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते दिनों सोशल मीडिया और गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर दिखाई दिया। इसकी वजह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू के किरदार में लंबे समय से काम कर रही एक्ट्रेस पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर काफी बातें कही जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने शो से खुद को अलग कर लिया। उनके बारे में कहा जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से उनका विवाद चल रहा था। पलक ने आरोप लगाया है कि प्रोड्यूसर ने उनको काफी कम पैसे दिए और उनका काफी शोषण किया।
एक मीडिया ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने कहा कि पिछले अगस्त में वह कंपनी को शो छोड़ने के बारे में बताया था। तब उन्हें दो-तीन महीनों में रिलीज करने की बात कही गई थी। पलक ने फार्मलिटी पूरी करने के लिए कंपनी की ईमेल आईडी मांगी, लेकिन आरोप है कि उन्हें नहीं दी गई। उनके सुपरवाइजर ने उन्हें जनवरी तक छोड़ने की अनुमति दी, लेकिन ईमेल आईडी नहीं दी। पलक का कहना है कि वह बीमार थीं, लेकिन उनकी बात को नहीं सुनी गई।
आर्टिकल लीक कर लीगल नोटिस भेजने का भी आरोप
इस दौरान सितंबर में उनके खिलाफ एक आर्टिकल लीक कर दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने लीगल टर्म्स का उल्लंघन किया है, जबकि उनको कभी कॉन्ट्रैक्ट पेपर की कॉपी भी नहीं दी गई थी। पलक का कहना है कि प्रोडक्शन की तरफ से उन्हें उनका सोशल मीडिया करियर खत्म करने की कथित तौर पर धमकियां दी गईं। उन्हें एक लीगल नोटिस भी भेजा गया। पलक का कहना है कि उनको जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर कैसे रिएक्ट कर रहे लोग
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अंकित नाम के एक यूजर @AKitOfTweets ने लिखा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर विवाद चिंताजनक है। क्या इस शो को खत्म करने का समय आ गया है? तारक और अंजलि से लेकर मिस्टर और मिसेज सोढ़ी, सोनू और कई अन्य कलाकारों ने बकाया भुगतान न किए जाने, मानसिक उत्पीड़न और शोषण का हवाला देते हुए शो छोड़ दिया है।”
प्रिया वत्स नाम के एक अन्य यूजर@Priyankavatsh ने लिखा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई कलाकारों को उत्पीड़न, बकाया भुगतान न किए जाने और दुर्व्यवहार के बारे में बोलते देखना वाकई चिंताजनक है। शो की विरासत दांव पर है, और यह निर्माताओं से जवाबदेही और गंभीर चिंतन का समय है।”
सोशल मीडिया और गूगल ट्रेंडस में क्यों दिख रहा है TMKOC
सुरभि नाम के एक यूजर surbhi@Shruti_p_ ने लिखा, “कई कलाकारों ने उत्पीड़न और बकाया भुगतान न किए जाने का हवाला देते हुए तारक मेहता छोड़ दिया। अब समय आ गया है कि असित मोदी को जवाबदेह ठहराया जाए या इसे खत्म कर दिया जाए।”
डिवाइन स्कूप नाम के एक यूजर @baatein_dilse ने लिखा, “टीम सबसे खराब दिख रही है। हैरान हूं कि लगातार शिकायतें मिलने के बावजूद उन्होंने कभी सही कदम नहीं उठाए, जिसकी वजह से यह इस स्तर पर पहुंच गई। स्क्रीन पर चीजें बहुत खूबसूरत दिखती हैं और पर्दे के पीछे सबसे खराब चीजें हो रही हैं। मुझे वाकई शो बहुत पसंद आया, लेकिन दुख की बात है। मन आपसे सहमत है, लेकिन दिल में अभी भी उम्मीदें हैं।”