Google Trends: शादियों का सीजन चल रहा है। सोशल मीडिया पर उससे जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है जो गूगल पर ट्रेंड (Google Trends) कर रहा है। प्रयागराज से आए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा कि एक दुल्हन अपनी बारात को खुद लीड कर रही है। सोशल मीडिया यूज़र्स इसे इस सीज़न के सबसे यादगार शादी के पलों में से एक बता रहे हैं।
दुल्हन अपनी बारात को कर रही लीड
वायरल क्लिप में दुल्हन एक गाड़ी में बैठी हुई दिख रही है, जबकि उसकी बारात शादी की जगह की ओर बढ़ रही है। इस नज़ारे ने ऑनलाइन चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि परंपरा के अनुसार, दूल्हा ही शादी की बारात को दुल्हन के घर ले जाता है।
पिता का सपना हुआ पूरा
हालांकि प्रयागराज के किदगंज इलाके में रोल बदल गए और दुल्हन ने पूरे आत्मविश्वास और खुशी के साथ अपने बड़े दिन की कमान संभाली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुल्हन के पिता राजेश जायसवाल का कोई बेटा नहीं है और उन्होंने अपनी पांचों बेटियों को ‘बेटों की तरह’ पाला है। उनका हमेशा से सपना था कि वे अपनी बेटी की शादी की बारात को उसी शान से निकलते हुए देखें, जो आमतौर पर दूल्हे की एंट्री से जुड़ी होती है।
इस पल को खास बनाने के लिए उन्होंने बारात के लिए एक फॉर्मल शादी का कार्ड छपवाया और सभी को शामिल होने के लिए बुलाया।शादी के दिन बैंड इकट्ठा हुआ, मेहमान जमा हुए और प्रयागराज की सड़कें संगीत से जगमगा उठीं। बाराती डीजे की धुन पर नाच रहे थे और दुल्हन तनु अपनी दुल्हन के जोड़े में सजी हुई, अपनी गाड़ी से ही मुस्कुराते हुए और जश्न के हर पल का आनंद लेते हुए शामिल हुई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी दुल्हन को इस तरह की शानदार बारात का नेतृत्व करते हुए नहीं देखा था। जल्द ही ये नज़ारे शहर में चर्चा का विषय बन गए। जहां दुल्हन तनु अपनी बारात का नेतृत्व करके बहुत खुश लग रही थी, वहीं उनके पिता की खुशी भी उतनी ही साफ दिख रही थी, क्योंकि वे प्रयागराज की सड़कों पर अपने लंबे समय से देखे गए सपने को पूरा होते हुए देख रहे थे।
