Google Trends: आज के समय में किसी से भी संबंधित जानकारी लेनी होती है तो हम तुरंत गूगल पर सर्च करते हैं। चाहे हमें कहीं घूमने जाना हो या स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेनी हो। या फिर कहीं दर्शन के लिए मंदिर जाना हो। हर काम के लिए लोग गूगल का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में साल 2024 में गूगल पर सर्च किए गए मुद्दों की बात करें तो AQI नंबर वन पर रहा है। इससे ये पता चलता है कि लोग अपने आस-पास के मौसम और वायु गुणवत्ता को लेकर काफी सजग और चिंतित हैं। गूगल पर यह खोज ‘नियर मी’ यानी ‘मेरे आस-पास’ की श्रेणी में बना हुआ है। वहीं इस श्रेणी में तीसरे नंबर पर ‘मेरे आस-पास राम मंदिर’ रहा है।

राजधानी समेत कई शहरों में आसपास की हवा रही काफी खराब

दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों में पिछले कुछ समय तक काफी खराब रही थी। जिसको लेकर इन शहरों में रहने वाले लोगों द्वारा सर्च की जा रही थी। राजधानी दिल्ली में तो वायु प्रदूषण अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इन शहरों में रहने वाले लोगों को गंभीर समस्या का भी सामना करना पड़ा था। जिस वजह से AQI को लोगों द्वारा गूगल पर खूब सर्च किया गया।

राम मंदिर खूब किया गया सर्च

इसके अलावा 2024 गूगल सर्च की बात करें तो राम मंदिर को लेकर भी लोगों ने खूब सर्च किया था। दरअसल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। जिसके बाद लोगों ने पूरे साल इसको खूब सर्च किया। जिस वजह से ‘मेरे आस-पास राम मंदिर’ को पूरे भारत में तीसरे नंबर पर सर्च किया गया।

गूगल का डूडल मना रहा नवंबर के आखिरी हाफ मून का जश्न, गेम में मौज-मस्ती के साथ मिलेगी ब्रह्मांड की जानकारी

सोर्स- गूगल ईयर इन सर्च रिपोर्ट

टॉप 10 गूगल सर्च ‘मेरे आस-पास’ की बात करें तो ‘AQI near me‘ पहले स्थान पर,  ‘Onam sadhya near me‘ दूसरे पर, ‘Ram mandir near me‘ तीसरे पर है। ‘Sports bars near me‘ चौथे पर, ‘Best bakery near me‘ पांचवें पर, ‘Trendy cafes near me‘ छठवें स्थान पर है। ‘Polio drops near me‘ सातवें पर, ‘Shiv mandir near me‘ आठवें पर, ‘Best coffee near me‘ नौवें पर और ‘Hanuman movie near me‘ दसवें स्थान पर है।