इस कलयुगी दुनिया में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल से सामने आई है, जहां अस्पताल की एक महिला स्टाफ ने एक बुजुर्ग महिला के शव से गोल्ड की ज्वैलरी चुरा ली। उस महिला की यह शर्मनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कर्मचारी शव के कानों और गले से गोल्ड की ज्वैलरी निकाल रही है।

पकड़ी गई महिला कर्मचारी की चोरी

जानकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में स्थित गोयल अस्पताल की है जहां 11 नवंबर को मरीज विनय गुप्ता को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। कुछ समय बाद ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस दौरान स्टाफ के एक सदस्य ने अस्पताल में शव का गोल्ड इयरिंग चुरा लिए। साथ गले में पहनी गोल्ड की चेन को भी चुरा लिया। हालांकि यह मामला जल्द ही सामने आ गया और अस्पताल प्रशासन ने उस महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया।

करीब 1 तोले का सोना किया था चोरी

चोरी की इस शर्मनाक वारदात का पता तब चला जब मृतक महिला के परिवार की ओर से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई कि शव के गले और कान में गोल्ड की ज्वैलरी थी जो बाद में गायब मिली। मृतक महिला के बेटे की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया कि मेरी माता जी की अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें एक हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कवाया गया था जिन्हें 5-6 स्टाफ मेम्बर्स ने अटेंड किया था। जिस वक्त उन्हें एडमिट किया गया तब उन्होंने कान में गोल्ड के ईयररिंग्स और गले मे चैन पहनी हुई थी जिनका वजन लगभग 10 ग्राम था। सोने के टॉप्स व कान चैन अस्पताल के किसी कर्मचारी ने चुरा लिया। जब मैने मांगा तो मेरे साथ बदसलूकी भी की गई।

यहां देखें वायरल वीडियो