Amity Farewell Viral Video: प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एमिटी यूनिवर्सिटी के फेयरवेल पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राएं डांस करते दिख रही हैं। हालांकि, जिस अंदाज में वो डांस कर रही हैं, उसने इंटरनेट की पब्लिक को नाराज कर दिया है। पढ़ने की जगह पर इस तरह के नृत्य प्रदर्शन को उन्होंने अनुचित बताया है।
यूजर्स को डांस पसंद नहीं आया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम deekxhuh नाम के यूजर्स ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि छात्रा ‘आजाद’ फिल्म का गाना ‘ऊई अम्मा’ पर डांस करते दिख रही हैं। जगमग रोशनी में साड़ी पहनी छात्राएं खुलकर डांस कर रही हैं। अन्य छात्र-छात्राएं उन्हें चियर कर रहे हैं। हालांकि, यूजर्स को उनका डांस पसंद नहीं आया।
यह भी पढ़ें – नोएडा कॉलेज की छात्रा ने Farewell में किया ऐसा Dance, वायरल Video देख लोगों ने झुका लीं आंखें, फूट पड़ा गुस्सा
वीडियो जिसे पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं के कमेंट सेक्शन में लोगों ने साफ तौर पर नाराज होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इस तरह के डांस परफॉर्मेंस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि कॉलेज में परफॉर्मेंस के वक्त किस तरह से डांस करना है और कैसे गाने चुनना है इसका खास ख्याल रखा जाना चाहिए।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मेरा सपना था कि मैं एमिटी में पढ़ूं पर यह सब देखने के बाद लग रहा कि वहां नामांकन ना ही कराऊं।” बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर खूब प्रसारित हो रहा है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से संबंधित दावों की पुष्टि नहीं कर सका है।
गौरतलब है कि बीते दिनों नोएडा के एक फेमस कॉलेज की छात्रा का डांस वीडियो वायरल हुआ था। यह वायरल वीडियो फेयरवेल पार्टी का था। वीडियो में दिखाया गया था कि एक लड़की ने जींस और क्रॉप टॉप पहना है, वह स्टेज पर डांस कर रही है और नीचे खड़े छात्र-छात्राओं चिल्ला (हूडिंग) रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था, लोगों का कहना था कि जो भी हो फेयरवेल तो नहीं लग रहा है।
डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर कई लोग भड़क गए थे। कुछ इसे अश्लील बता रहे हैं तो कई का कहना है कि शिक्षा के मंदिर का क्या हाल बना रखा है।