सोशल मीडिया पर लोग प्रसिद्धि हासिल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ना उन्हें कानून का डर है और ना ही पुलिसिया कार्रवाई का। हाल ही उत्तराखंड का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स वीडियो बनाने के लिए बीच सड़क पर चारपाई लेकर सो गया था। अब गुजरात के सूरत का एक वीडियो सामने आया है जहां एक लड़की बीच सड़क पर योगा कर वीडियो बना रही थी।
गुजरात के सूरत में दीपा परमार नाम की लड़की बीच सड़क पर योगा कर रही थी और उसका वीडियो बना रही थी। दीपा जिस वक्त वीडियो बना रही थी, उस वक्त बारिश हो रही थी। दीपा द्वारा सड़क पर योगा करने से कई वाहनों को रुकना पड़ा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सूरत पुलिस एक्टिव हो गई।
गुजरात पुलिस द्वारा दीपा का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह लोगों से माफ़ी मांग रही है और फिर ऐसी गलती ना करने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार, जुर्माना भरने के बाद दीपा परमार को पुलिस ने रिहा कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी दीपा द्वारा सड़क पर योग करने पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जिमनास्टिक के लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने के लिए गुजरात सरकार दोषी है। अब गुजरात का हर प्रतिभाशाली जिमनास्ट दिल्ली जाने का जोखिम नहीं उठा सकता, जहां सरकार ने अत्याधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान की हैं।’ एक ने लिखा, ‘जो लोग ज्यादा फॉलोअर्स, लाइक्स, सब्सक्राइबर्स और पैसे कमाने के लिए ऐसी शरारतें करते हैं उन्हें न सिर्फ माफी मांगनी चाहिए बल्कि अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिए।’
@rakeshpatel_87 ने लिखा, ‘अगर पुलिस स्टेशन में माफ़ी मांगने पर दस-पन्द्रह हजार फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं ये घाटे का सौदा नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘गुजरात पुलिस ने एक दम ठीक किया, ऐसे लोगों में पर ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए।’ एक ने कहा, ‘जब पुलिस की गलती की वजह से जाम लगता है तो पुलिस खुद पर जुर्माना क्यों नहीं लगाती? वह लोगों से माफ़ी क्यों नहीं मांगती है?’
यह भी पढ़ें
Video: एक बाइक पर सात इंसान, दो कुत्ते और एक मुर्गी की सवारी, वीडियो देख खुली रह जाएंगी आंखें
लड़की को गले लगाकर शख्स ने बाइक से किया जानलेवा स्टंट, वीडियो हो रहा वायरल
सड़क पर रील बनाना पड़ा भारी, चारपाई समेत शख्स को उठा ले गई पुलिस; देखिए वीडियो
