प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बच्ची को पैर छूने देने पर कांग्रेस नेता ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता का कहना है कि लड़की शक्ति स्वरूपा होती है उस से पैर छुवाना ग़लत है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसपर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर थे। जब वह पापुआ न्यू गिनी से सिडनी के लिए रवाना हो रहे थे तो एयरपोर्ट पर छोड़ने आया एक कपल प्रधानमंत्री के पैरों में गिर पड़ा था। इसी दौरान एक लड़की ने भी पीएम मोदी के पैर छुए थे, इसी पर कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने सवाल उठाया है।

सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा “सनातन धर्म में लड़की शक्ति स्वरूपा होती है उस से पैर छुवाना ग़लत है। शास्त्र सम्मत धर्म सम्मत क़तई नहीं है। कटाक्ष करने वाले लड़की और महिला में अंतर जान कर ही कटाक्ष करें।” सुरेन्द्र राजपूत के इस ट्वीट पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

संतोष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि आपकी बात सही है लेकिन अपने ही धर्म में कई जगह बेटियां पैर छूती हैं अपने बड़ो के! बहुत दम नहीं है इन बातों में। गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि अपने से आयु में बड़े व्यक्तियों का आदर और सम्मान करना, साथ ही उनका आशीर्वाद लेना सनातन धर्म की परंपरा है, इसमें गलत क्या है? एक यूजर ने लिखा कि भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग परंपरा है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लड़कियां पैर छूती हैं। हर बात राजनीति ठीक नहीं है।

एक यूजर ने लिखा कि सरकार ऐसे नहीं बन पाएगी सर, उसके लिए मेहनत करना पड़ेगा ना कि इस तरह के ट्वीट से आपको कोई फायदा मिलने वाला है। चंदन नाम के यूजर ने लिखा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की की मां उसे खुद संस्कार से प्रेरित होकर प्रणाम करने के लिए निर्देशित कर रही हैं। यही तो अपना संस्कार है, क्या राजनीति के लिए कुछ भी कह रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि लड़कियों को पैर नहीं छूने देना चाहिए।