Shocking Viral Video: बच्चियों का गुड़ियों से खेलना आम बात है। उन्हें गुड़ियों को सजाना, उसने बातें करना, उनके लिए खाना बनाना और खिलाना बहुत पसंद होता है। वो गुड़िया को अपनी सहेली समझती हैं। हालांकि, एक बच्ची के साथ गुड़िया के साथ खेलने के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि वो चिल्लाते हुए अपनी मां के पास भाग गई। खौफनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुड़िया को हिलता देख डर गई बच्ची
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर devilgazing नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक बच्ची गुड़िया के साथ खेल रही है। वो खेलने का वीडियो भी रिकॉर्ड कर रही है। वो अपनी गुड़िया के लिए नाश्ता तैयार कर रही है। इसी बीच गुड़िया का हाथ अप्रत्याशित तौर पर हिलता है। कुछ हलचल होता देख बच्ची पीछे मुड़ती है पर उसे समझ नहीं आता कि क्या हुआ है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि बच्ची जैसे ही कैमरे की ओर मुड़कर फिर से नाश्ता बनाने की एक्टिंग करने लगती है, गुड़िया का हाथ फिर से झटके से हिलता है, इस बार बच्ची यह देख लेती है। गुड़िया को अपने आप हिलता देख वो भयभीत हो जाती है और चिल्लाते हुए अपनी मां के पास भागती है। उसके भागने की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है।
वीडियो के संबंध में बताया गया है कि वीडियो स्पेन का है, जिसमें एक लड़की अपनी गुड़िया के लिए “नाश्ता” बनाते हुए खुद का वीडियो बना रही थी। रिकॉर्डिंग के दौरान, गुड़िया अचानक मेज पर हाथ पटकने लगी, मानो जैसे वो खाना मांग रही हो। बाद में विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि यह वीडियो असली था और इसमें कोई एडिटिंग नहीं की गई थी। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से संबंधित किसी दावों की पुष्टि नहीं करता है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने घटना को सभी मानते हुए इसे डरावना बताया है, जबकि कुछ ने वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाते हुए इसे एडिटेड और प्रैंक वीडियो बताया है।
वीडियो पर टिप्पणी देते हुए एक यूजर ने कहा, “मैंने देखा कि हाथ हिलने से ठीक पहले ऊपर से कुछ गुड़िया के अंदर गया।” दूसरे यूजर ने कहा, “लेकिन वह उससे बात कर रही थी और उसने जवाब देने का फैसला किया, तो फिर वह क्यों भाग रही है?” तीसरे यूजर ने कहा, “भगवान जाने मैं इसे लगभग आधी रात तक देख रहा हूं” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “स्क्रिप्टेड बिल्कुल नहीं है और गुड़िया को धागे से बिल्कुल भी मूव नहीं किया गया।”