Girl Quits Govt Bank Job: सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने वाली लड़की की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह भी ऐसी वैसी नौकरी नहीं सरकारी बैंक में पीओ अधिकारी की पोजिशन से इस्तीफा दे दिया। जिस सरकारी नौकरी को पाने के लिए लड़की ने दिन-रात पढ़ाई की थी, रातों को जगकर परीक्षा की तैयारी की थी उसने उसी नौकरी को ठोकर मार दी। इस खबर से बारे में जानकर लोग हैरान है। लोगों का कहना है कि बैंक की सरकारी नौकरी छोड़ने के लिए जिगरा चाहिए, यह सबके बस की बात नहीं है। चलिए पूरी कहानी के बारे में आपको बताते हैं। लड़की ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर इसके पीछे के कारण के बारे में बताया है।

नवविवाहित पति-पत्नी गए बाजार, लौटकर घरवालों से खुशी-खुशी की बात, काफी देर तक नहीं खोला दरवाजा, कमरे का मंजर देख पैरों तले खिसक गई जमीन

सरकारी नौकरी छोड़ने वाली वाणी मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक में पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की पोजिशन पर थीं। 2022 में परीक्षा पास करने के बाद उन्हें यह जॉब मिली थी। वाणी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि उनके लिए यह नौकरी जहर बन गई थी। इस नौकरी में उनका मेंटल पीस खत्म हो चुका था। सुख-चैन कहीं गायब हो गया था। वे हर वक्त स्ट्रेस में रहने लगी थीं।

उनका कहना है कि वे स्वभाव से काफी चंचल हैं मगर इस नौकरी ने उनका हंसमुख स्वभाव छीन लिया था। वे खुश नहीं थीं और हर वक्त चिड़चिड़ी सी रहती थीं। उनका स्वभाव भी एकदम खराब हो गया था, वे दिन-प्रतिदिन वह लड़की बनती जा रही थीं जो असल में वे नहीं हैं। अब जिस तरह वे बन गईं थीं उन्हें उस लड़की से नफरत होने लगी थी।

गर्लफ्रेंड का फोन बिजी आने से परेशान प्रेमी ने काट दी पूरे गांव की बिजली, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी, जानिए पूरी कहानी

लड़की ने बताया है कि उसने यह जॉब पाने के लिए काफी मेहनत की थी। नौकरी लगने पर घर के लोग भी काफी खुश थे। अब समाज में सरकारी नौकरी वाले की वैल्यू ही इतनी अधिक है। ससुराल में भी काफी इज्जत भरी नजरों से देखा जाता है औऱ शादी-ब्याह में आने वाली हर अड़चन इसके पीछे ढक जाती है।

वाणी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘सभी हीरो कैप नहीं पहनते…कुछ नौकरी भी छोड़ते हैं। इस कारण मैंने इस चैप्टर को यहीं क्लोज कर दिया है, क्योंकि ये मेरे किसी का काम का नहीं है। मैं इस नौकरी के कारण भले की फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग हो गई थी मगर मेंटली काफी कमजोर हो चुकी थी। मेरा मन शांत नहीं था, मैं परेशान रहने लगी थी। जॉब के कारण जो मैं बनती जा रही थी उसे मुझे नफरत होने लगी। इसलिए मैंने सरकारी नौकरी की जगह मेरा मेंटल पीस चुना। मुझे इसका कोई पछतावा ना है और ना होगा, मेरे लिए मेरा मेंटल पीस ज्यादा जरूरी है।