अगर आप अपने बच्चे को भी ऑटो से स्कूल भेजते हैं तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि जिस ऑटो से आपका बच्चा स्कूल आना-जाना करता है उसका ड्राइवर ऑटो को कैसे चलाता है? अक्सर ऑटो वालों को सवारी भरने के चक्कर में जल्दबाजी में ऑटो चलाते हुए देखा जाता है या फिर स्कूल की छुट्टी के समय जाम वगैरह से बचने के लिए भी ऑटो ड्राइवर रैश ड्राइविंग करते हैं। यह आपके और आपके बच्चे के लिए कितना घातक हो सकता है यह आप इस वायरल वीडियो को देखकर समझ सकते हैं।
तेज रफ्तार ऑटो से गिरी बच्ची
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह CCTV फुटेज तमिलनाडु का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो से अचानक सड़क पर गिर जाती है। ऑटो की रफ्तार इतनी ज्यादा होती है कि जरा सा कट मारने पर बच्ची सीधा ऑटो से बाहर आकर सड़क पर गिर जाती है। गनीमत यह रही कि बच्ची गिरने के बाद तुरंत उठकर खड़ी हो गई। यह नजारा देख आसपास के लोग भागे-भागे बच्ची के पास आते हैं और उसे संभालते हैं।
बच्चे को ऑटो से स्कूल भेजने वाले पैरेंट्स देखें यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @Mahamud313 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। यूजर ने वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “आज की ये CCTV फुटेज सिर्फ एक हादसा नहीं ये हर उस माता पिता के लिए चेतावनी है जो अपने बच्चे को ऑटो में बैठा कर स्कूल देखते हैं।
जो भी अपने बच्चों को ऑटो से भेजते हैं ड्राइवर से साफ बोलें सावधानी से चलाएं। बीच बीच में बच्चे से पूछते रहें क्या ऑटो तेज चलता है? ड्राइवर फोन चलाता है? रास्ते में डर लगता है? सीट से गिरने जैसा होता है?
सतर्क रहें बच्चे को सुरक्षित रखना आपकी ही जिम्मेदारी है। हम सच में कितनी बार बच्चे से पूछते हैं कि उसका सफर कैसा रहा?”
‘बिन बुलाया मेहमान…’, बेंगलुरु-वडोदरा इंडिगो फ्लाइट में टेक-ऑफ से पहले घुसा कबूतर, देखें Viral Video
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो को X पर 8 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ऑटो वाले के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ऐसे ऑटो ड्राइवर पर शख्त से शख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि माता-पिता उनके भरोसा अपने बच्चों को स्कूल पहुंचते हैं और यह लोग लापरवाही के कारण ऐसी दुर्घटना करते हैं। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- यही सबसे बड़ी समस्या है स्कूल वाहन की फिटनेस पर स्कूलों की लापरवाही और माता पिता की कम जागरूकता दोनों मिलकर हादसों को न्योता देते हैं।
