बच्चे और उनकी दुनियां के क्या ही कहने… आजकल तो उनके सोचने का तरीका भी काफी एडवांस होता है। बच्चे ऐसी-ऐसी बातें बोलते हैं जिनका कोई जवाब नहीं। लोग बच्चों की बातें सुनकर हैरान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लोगों को ये वीडियो काफी पसंद भी आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बच्ची की क्यूटनेस और उसका जवाब सुनकर लोगों का मन खुश हो जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची को उसकी मां डांट लगा रही है। वह बच्ची से कह रही है कि मैं कहीं भी रहूं अगर आप बदमाशी करोगे तो मुझे पता चल जाता है, इसलिए कोई शरारत नहीं क्योंकि… इस पर बच्ची प्यार से जवाब देती है कि मैं मां हूं।
इसी तरह महिला तीन से चार बार बच्ची द्वारा की गई बदमाशियों को उसे याद दिलाती है कि मेरे से छिपकर भी कुछ करोगी तो मुझे पता चल जाएगा भले मैं कहीं भी रहूं क्योंकि मैं मां हूं।
मां अपनी बेटी को समझाती हैं और बच्ची उनकी बात को समझते हुए हां में हां मिलाती है। बच्ची की मासूमियत औऱ क्यूटनेस लोगों का दिल जीत लेती है। आप भी यहां देखें पूरी वाडियो-