बच्चे और उनकी दुनियां के क्या ही कहने… आजकल तो उनके सोचने का तरीका भी काफी एडवांस होता है। बच्चे ऐसी-ऐसी बातें बोलते हैं जिनका कोई जवाब नहीं। लोग बच्चों की बातें सुनकर हैरान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लोगों को ये वीडियो काफी पसंद भी आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बच्ची की क्यूटनेस और उसका जवाब सुनकर लोगों का मन खुश हो जा रहा है।

IAS संस्कृति जैन की सोने सी पालकी में बिठाकर बेटी की तरह विदाई, सहकर्मियों ने किया ऐसा सम्मान देखते रह गए लोग; भावुक हुईं अधिकारी; Video Viral

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची को उसकी मां डांट लगा रही है। वह बच्ची से कह रही है कि मैं कहीं भी रहूं अगर आप बदमाशी करोगे तो मुझे पता चल जाता है, इसलिए कोई शरारत नहीं क्योंकि… इस पर बच्ची प्यार से जवाब देती है कि मैं मां हूं।

बिहार में सरकारी टीचर का अलग ही भौकाल’, बिना टिकट के AC कोच में यात्रा कर रही थी शिक्षिका, पूछने पर भड़की, अगले दिन फिर पहुंची, Video Viral

इसी तरह महिला तीन से चार बार बच्ची द्वारा की गई बदमाशियों को उसे याद दिलाती है कि मेरे से छिपकर भी कुछ करोगी तो मुझे पता चल जाएगा भले मैं कहीं भी रहूं क्योंकि मैं मां हूं।

मां अपनी बेटी को समझाती हैं और बच्ची उनकी बात को समझते हुए हां में हां मिलाती है। बच्ची की मासूमियत औऱ क्यूटनेस लोगों का दिल जीत लेती है। आप भी यहां देखें पूरी वाडियो-