रामनवमी के दिन देश के कई हिस्सों से हिंसा की खबर सामने आई। भाजपा नेताओं पर दंगा भड़काने और समाज में जहर घोलने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों समुदाय की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, दोनों समुदाय के लोगों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि ‘मैं बार-बार कहता हूं कि देश के अंदर जो घटनाएं हो रही हैं। रामनवमी के असवर पर जो पत्थरबाजी हो रही है, यह एक संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है। मुसलामनों की बढ़ती हुई आबादी देश के लिए खतरा नहीं है बल्कि खतरा है कट्टरपंथी सोच से। जो टुकड़े-टुकड़े गैंग है और जेएनयू में जो लोग जो नारे लगाते हैं वो देश के लिए खतरा हैं। शरजिल इमाम से देश को खतरा है। गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वालों से देश को खतरा है।
गिरिराज सिंह के इस बयान पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कौश्तुभ शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबसे बड़ा खतरा सरकारी विभाग में लाखों पद रिक्त रहने से और देश में नई कंपनियों के ना आने से है। अभी के हालत देखकर लगता नहीं कि कोई कंपनी भारत में आने के लिए इच्छुक है।’
वीरेन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले ये डिसाइड करो कि देश को खतरा किससे है। हमें तो लगता है देश को खतरा बीजेपी आरएसएस से है।’ खालसा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मतलब आपसे ही खतरा है, आप भी हो कट्टरपंथी।’ दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जितना अंधेरा करना है कर लो, पर एक दिन उजाला जरूर होगा।’
सुरेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस देश में बीजेपी और मुस्लिमों के धर्म गुरु दोनों कट्टरपंथी सोच के लिए जाने जाते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘तो कुछ कीजिए ना इसके लिए, सरकार आपकी,लोकसभा में बहुमत आपका और अब तो राज्यसभा में भी आपके 100 लोग है तो किसका इंतजार है?’
हुसैन जाकिर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आजकल आपके हिंदू धार्मिक आयोजनों में मुसलमानों के खिलाफ नारे क्यों लगाए जा रहे हैं? और तुम उनके विरुद्ध अपने बुल्डोजर का प्रयोग क्यों नहीं करते?’