Shocking Viral Video: बाज को आकाश का शहंशाह कहा जाता है। वजह यह कि ये ऊंची और लंबी उड़ानों में माहिर होते हैं। इनकी फूर्ति काबिले तारीफ होती है और नज़र… नज़र तो ऐसी होती है कि एल बार किसी को अपना निशाना बना लिया तो उसको अपना निवाला बनाकर ही दम लेते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मेहतर पक्षी की प्रजाति में आने वाले ये पक्षी काफी शक्तिशाली होते हैं। कई बार तो इनकी कद काठी इतनी बड़ी होती है कि इंसान बस उन्हें देखने मात्र से ही डर जाएं। चिड़ियाघर में ऐसे विशालकाय बाजों को पिंजरे में रखा जाता है। हालांकि पिंजरे में बंद ये बाज भी कितने खतरनाक हो सकते हैं, यह दिखता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर 4_motivation._ नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यह दिखाया गया है कि एक पिंजरे में विशालकाय बाज बंद है। वो अपना खाना खा रहा है। मांस के टुकड़े को वो खाने की कोशिश कर ही रहा होता है कि एक बगुला आ जाता है और पिंजरे के बाहर से ही चोंच घुसा कर बाज का खाना छीनने की कोशिश करता है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि एक बार बगुला असफल हो जाता है पर वो हार नहीं मानता। वो फिर से बाज का निवाला छीनने की कोशिश करता है। इस बार बाज उसके चोंच को अपने पंजे से दबोच लेता है। बाज के पंजों में फंसने में बाद बगुला छटपटाने लगता है। लेकिन बाज उसे चोंच पकड़ कर पिंजरे के अंदर खींचने लगता है।
यहां देखे वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया खौफनाक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को हजारों यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से दंग होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बाज ने कहा मैं भले ही पिंजरे में हूं पर मैं अभी भी आकाश का राजा हूं।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह एक ही समय में अद्भुत और हास्यास्पद है।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई दरवाज़े से निकले बिना ही पिंजरे में घुस गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पैरों से किसी ख़तरे की आशंका नहीं थी। उसे लगा कि वह चोंच से बचने के लिए काफ़ी तेज़ है… हालाँकि पंजों से नहीं।”