कांग्रेस छोड़ने के बाद अब पार्टी की तरफ गुलाम नबी आजाद पर तंज कसे जा रहे हैं। कई तरह के आरोप कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद पर लगा रहे हैं। अब गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पर पलटवार किया है। इधर गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर हमला बोला तो उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कभी सहयोगी रहे जयराम रमेश ने पलटवार कर किया।

राहुल गांधी पर कसा तंज

मीडिया से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारा व्यक्तिगत रिस्पेक्ट उतना ही है जितना इंदिरा गांधी की फैमिली के साथ होना चाहिए, राजीव गांधी के बेटे के साथ होना चाहिए और जितना सोनिया गांधी के लिए होना चाहिए। आजाद ने कहा कि हमने लंबे वक्त तक उन्हें सफल नेता बनाने का प्रयास किया लेकिन उनकी रूचि ही नहीं है। वो रुकते ही नहीं, बैठते ही नहीं है।

कांग्रेस पर प्रहार

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी छोड़ने पर मुझे घरवालों ने मजबूर किया। जहां घरवालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तो एक बहाना हैं। इन लोगों को मुझसे तभी से दिक्कत थी, जब जी-23 की ओर से लेटर लिखा गया था। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए गुलाम नबी आजाद कहा कि मैं उन्हें गलत समझता था लेकिन उन्होंने इंसानियत दिखाई। इसके साथ गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसा है। 

जयराम रमेश ने किया पलटवार

आजाद के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है। जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि आजाद वर्षों तक जिस पार्टी में रहे। जहां उन्हें सब कुछ मिला। उन्हें उसी पार्टी को बदनाम करने का काम सौंपा गया है। यह उनके स्तर को और गिरा रहा है। आखिर क्यों हर मिनट वह अपने विश्वासघात को सही ठहरा रहे हैं? उन्हें आसानी से बेनकाब किया जा सकता है, लेकिन हम अपना स्तर क्यों गिराएं?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

विनय कुमार नाम के यूजर ने लिखा गुलाम नबी आजाद के बयान पर कहा कि इतना सब बोलकर अपनी हासिल कि हुई इज्जत और रुतबे को क्यों तार तार कर रहे हैं? नेता आप नहीं बना सकते, नेता जनता बनाती है और नेता बनने या बनाने का कोई कोर्स या ड्यूरेशन नहीं होता। इतना अहंकार और उस पार्टी जिसमें रहे, उससे नफरत ठीक नहीं है।

सैफी मिर्जा नाम के यूजर ने लिखा कि जिस कांग्रेस ने आपको सफल नेता बनाया उसी कांग्रेस को बुरे वक्त में छोड़कर जाने वालों के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं। श्रवण कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी को आप नेता बनाने में लगे थे और नहीं बना पाए तो उस पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसने आपको सबकुछ दिया था?