Delhi Thar Crash: दिल्ली के निर्माण विहार में हुआ थार क्रैश की खबरें जमकर वायरल हो रही है। सभी इस घटना से हैरान हैं कि कैसे एक महिला ने कार को शोरूम की पहली मंजिल से कुदा दिया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हादसे के संबंध में विभिन्न दावे भी किए जा रहे हैं। हालांकि, अब हादसे का शिकार हुई महिला ने खुद सामने आकर पूरी जानकारी दी है।

हादसे में कोई घायल नहीं हुआ

गाजियाबाद निवासी महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी मौत या गंभीर चोट की अफवाहों को भी खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मालूम हो कि यह घटना पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित एक ऑटोमोबाइल आउटलेट पर हुई, जब गाजियाबाद की 29 वर्षीय मणी पवार अपनी नई खरीदी गई एसयूवी की डिलीवरी ले रही थीं, जिसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये है।

शोरूम की पहली मंजिल से महिला ने कूदा दी 27 लाख की नई थार, नीबू पर चढ़ाना था पहिया, स्टाफ ने पकड़ लिया माथा, Viral Video

एक पारंपरिक अनुष्ठान के तहत, जब दुर्घटना हुई, तब वह पहियों के नीचे नींबू तोड़ने की रस्म निभा रही थीं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक बयान में, पवार ने स्पष्ट किया कि न तो उन्हें और न ही किसी और को इस हादसे में कोई चोट आई है। उन्होंने कहा, “कार का आरपीएम बहुत तेज था। सेल्समैन ने हमें पहले ही बता दिया था, और कार अचानक तेज हो गई, शीशे से टकराकर नीचे गिर गई। लेकिन हम तीनों – मेरे परिवार के सदस्य, सेल्समैन और मैं – सामने के दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।”

कहां से सीखी ऐसी बॉक्सिंग… लड़के को सरेराह पीटती लड़की का Video Viral, एक के बाद एक मारे कई मुक्के, दंग रह गए राहगीर

हादसे में उनकी नाक टूटने या उनकी मौत होने के वायरल दावों को खारिज करते हुए, उन्होंने कहा: “इस वीडियो को बनाने का मकसद झूठी खबरों का पर्दाफाश करना है। कुछ लोग सिर्फ व्यूज और लाइक्स पाने के लिए फर्जी वीडियो फैला रहे हैं। मैं जिंदा हूं, मरी नहीं। कृपया ये अफवाहें फैलाना बंद करें।”

घटना का फुटेज, जो तेजी से ऑनलाइन फैल गया, में गिरने के कुछ ही पल बाद शोरूम के बाहर सड़क पर पलटी हुई थार दिखाई दे रही थी। पुलिस ने किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी है, और डीलरशिप ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।