जर्मनी के मंत्री ने भारत के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने खुद मिर्च खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट किया है। दुकानदार के पास तुरंत ऑनलाइन पैसा मिलते ही वह हैरान रह गए। जर्मनी एंबेसी की तरफ से इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें डिजिटल इंडिया की तारीफ की गई है।

जर्मनी के मंत्री ने UPI से किया पेमेंट

जर्मन एंबेसी की तरफ से शेयर किये गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग एक सब्जी की दुकान पर खड़े हैं। वहां पर दूतावास के अन्य लोग भी मौजूद हैं जो उन्हें मिर्च खरीदने में मदद कर रहे हैं। मिर्च खरीदने के बाद जर्मनी के मंत्री ने खुद अपने मोबाइल से UPI से पेमेंट किया। जब दुकानदार के पास पेमेंट रिसीव का मैसेज आया तो वह हैरान रह गए।

जर्मन एंबेसी ने किया ट्वीट

“भारत की सफलता की कहानियों में से एक इसकी डिजिटल बुनियादी ढांचा है। UPI हर किसी को सेकेंडों में लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। भारत के लाखों लोग इसका प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं। जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री विसिंग ने भी इसका इस्तेमाल कर भुगतान किया और वह इसके सरलता का अनुभव किए और वह हैरान भी हुए।”

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा, “भारत दौरे पर आये जर्मनी के केंद्रीय डिजिटल और परिवहन मंत्री भी UPI की जमीनी पकड़ देख हैरान हो गए। भारत की जिस क्षमता का संसद में कांग्रेसी नेता मजाक उड़ाते थे, आज उसी भारत ने अपनी ताकत दिखाई है।” अमन चोपड़ा ने लिखा, “याद है भारत के ही कुछ नेताओं ने संसद में ‘डिजिटल इंडिया’ की क्षमता का मजाक उड़ाया था। ये जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग हैं जिन्होंने सब्जी विक्रेता को UPI से पेमेंट किया और भारत के डिजिटल भुगतान मॉडल से काफी प्रभावित हुए।”

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह जर्मन व्यापारियों और जर्मनी में दुकान से खरीदी करने वालों के लिए वरदान साबित होगा, जो केवल नकद खरीददारी के लिए मजबूर हैं।” प्रमिला दीक्षित ने लिखा, “पहले विदेश जाकर कुछ इंडियन हैरान होते थे, अब विदेश से लोग भारत आकर हैरान होते हैं।” एक अन्य ने लिखा, “यह वीडियो देखकर UPI का संसद में खड़े होकर मजाक बनाने वाले एजेंडाधारी नेताओं के मुंह पर तमाचा है।”