पेगासस जासूसी मामले पर विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। संसद में भी विपक्ष के हंगामे के कारण गतिरोध बना हुआ है। इसी मुद्दे पर चल रही एक डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया कई पुराने ट्वीट दिखाते हुए कहा कि यह झूठा गौरव भाटिया है। उनकी इस बात पर गौरव भाटिया भड़क गए और उन्होंने भी रागिनी नायक खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
आज तक न्यूज़ चैनल दंगल के शो में हो रही डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि देखिए चित्रा जी मैं अपनी बात पूरी कर लूं। मेरी बात के बीच में कोई बौखला कर बोलने लगता है बार-बार। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक ही बात कहूंगा.. . उनकी बात पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने टोकते हुए कहा कि, ‘ ऐसा है गौरव भाटिया जी बौखलाया हुआ कौन है? यह तो जनता को पता चल गया है।’ चित्रा त्रिपाठी ने रागिनी नायक को रोकते हुए कहा कि एक बार गौरव भाटिया की बात पूरी हो जाने दीजिए फिर आप अपनी बात कहिए।
रागिनी नायक ने चित्रा त्रिपाठी पर कम समय देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बात तो कभी खत्म ही नहीं होगी क्योंकि आप लगातार उनको ही समय देती जा रही है। डिबेट के दौरान ही रागिनी नायक ने गौरव भाटिया का एक पुराना ट्वीट दिखाते हुए कहा कि, ‘ यह गौरव भाटिया जी जो झूठे भाटिया है… झूठे भाटिया जी का ट्वीट है। जिसमें यह कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार का प्रतीक है।’ रागिनी नायक की बात पर गौरव भाटिया ने कांग्रेस प्रवक्ता की वैक्सीन लगाते हुए फोटो दिखाया।
इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि छुप-छुपकर वैक्सीन लगवाते हो। फिर कहते हो कि वैक्सीन कहां है? इस बहस में बीच बचाव करते हुए एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि कृपया आप दोनों एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें। इधर रागिनी नायक ने एक तख्ती दिखाई जिसमें उन्होंने लिखा था कि झूठ बोले कौवा काटे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनकी दाल भी काली है और अब इनका मुंह काला हो गया है। क्योंकि झूठे का मुंह काला होता है।
बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता के बीच तीखी ज़ुबानी जंग #Dangal #Pegasus@chitraaum pic.twitter.com/6byefWoc1F
— AajTak (@aajtak) August 2, 2021
गौरव भाटिया ने रागिनी नायक पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जो टीका आप लगवा रही है। वह राहुल गांधी इटली से लेकर आए थे? इस पर रागिनी नायक ने पलटवार करते हुए कहा कि नहीं यह टीका नरेंद्र मोदी जी गुजरात से अपनी प्रॉपर्टी बेचकर लेकर आए हैं। अपनी जमीन जायदाद बेचकर मोदी जी ने खरीदा है। यह टैक्सपेयर का पैसा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने गौरव भाटिया को झूठा भाटिया बताते हुए कहा कि झूठे भाटिया झूठ बोलना बंद करो। इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि खानदानी चोरों की प्रवक्ता सच बात बोलने पर मुंह फुला लेती है।