प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया था। इसी बात पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी। डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘ शिव की नगरी में भी पीएम झूठ बोलते हैं।’ जिस बात पर ही गौरव भाटिया भड़क गए। उन्होंने सुप्रिया श्रीनेत को खरी-खोटी सुनाने लगे।
आज तक न्यूज़ चैनल के ‘हल्ला बोल’ शो में चल रही डिबेट के दौरान अंजना ओम कश्यप ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया से पीएम मोदी के दिए गए भाषण पर एक सवाल पूछा। उनके सवाल का जवाब देते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि, ‘ देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन बनारस उनके दिल में बसता है।’ उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई आतंकवादी पकड़ा जाता है तो यह कहते हैं कि चुनाव नजदीक आ रहा है इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। गौरव भाटिया ने कहा कि पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में 7 सालों में 27 बार गए हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि कोरोना संकट में सोनिया गांधी कितनी बार रायबरेली गई हैं? अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि अमेठी से मेरा रिश्ता जुड़ा रहेगा। वह कितनी बार अमेठी गए?
गौरव भाटिया के इसी सवाल को आगे बढ़ाते हुए अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि, ‘ रायबरेली जाने से सोनिया गांधी को या फिर अमेठी जाने से राहुल गांधी को…. खैर अब तो अमेठी नहीं रहा उनके साथ लेकिन कुछ तो रिश्ता रहा होगा कई बार वह अमेठी से चुने गए हैं तो वहां वह क्यों नहीं जाते?
इस सवाल पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं इस बात का जवाब थोड़ी देर में देती हूं। उससे पहले मैं एक बात कहना चाहती हूं कि मैं थोड़ा हतप्रभ हूं, वह इसलिए क्योंकि किस तरह की लड़ाई चल रही थी मोदी जी और योगी जी में। यह सारी बातें बच्चा बच्चा जानता है। मैं हतप्रभ हूं कि उत्तर प्रदेश में आकर देश के प्रधानमंत्री काशी के सांसद शिव की नगरी में आकर सत्य नहीं बोलते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, ‘ पीएम कहते हैं कि यूपी में महिलाओं सुरक्षा बखूबी की जा रही है तो क्या वह हाथरस भूल जाते हैं। हफ्ते भर पहले हुआ चीरहरण भूल जाते हैं? क्या कुलदीप सिंह सेंगर को भूल जाते हैं? यह कैसी बात करते हैं मोदी जी।,
BJP के @gauravbh ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि कोविड के समय में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी अपनी constituency गए ?
वही @SupriyaShrinate ने PM मोदी के काशी दौरे पर सवाल उठाये
देखिये #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap के साथ LIVE pic.twitter.com/3XRM1zyGA6— AajTak (@aajtak) July 15, 2021
सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल महिला मंत्रियों पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘ यह बात उनकी महिला मंत्री न बोले तो मैं मान सकती हूं कि उनको सत्ता का सुख ज्यादा चाहिए। इसलिए उनको महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध नहीं दिख रहे हैं। लेकिन मोदी जी ऐसी बात कर रहे हैं।’