दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाल में ही गुजरात दौरे पर थे। जहां वह ऑटो पर बैठकर एक ऑटो चालक के घर खाना खाने गए थे। केजरीवाल के ऑटो में जाने को लेकर बीजेपी ने कई तरह के तंज कसे। इस बीच प्लेन में बैठे अरविंद केजरीवाल की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने निशाना साधा तो प्लेन में बैठे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर कर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने पलटवार किया।
गौरव भाटिया ने यूं साधा निशाना
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्लेन में बैठे अरविंद केजरीवाल की तस्वीर साझा कर कमेंट किया कि ऑटो वाले भैया। गौरव भाटिया के इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने प्लेन में बैठे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ लिखा, ‘सन्यासी बाबा।’ इन दोनों नेताओं के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने बीजेपी नेता का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने आप विधायक के सपोर्ट में कमेंट किया है।
यूजर्स के रिएक्शन
मनी परमार नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि नेक्स्ट बुलडोजर आइडिया के बारे में योगी आदित्यनाथ प्लान कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा – ए टीम वाले सन्यासी, बी टीम वाले भैया। विक्रांत नाम के एक यूजर ने बीजेपी नेता पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि नरेंद्र मोदी तो खुद के लिए एयरक्राफ्ट खरीदते हैं और हमेशा कैमरे के लिए परेशान रहते हैं। वह आपको नहीं दिखाई देता है?
राघवेंद्र नाम के एक यूजर ने बीजेपी नेता से सवाल किया कि आप लोगों ने भी कभी ऑटो में घूमा हुआ है? राकेश नाम के एक यूजर ने प्लेन में अखबार पढ़ते पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर लिखा- चौकीदार। जितेंद्र नाम के एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि ऑटो वाले भैया अब हवा हवाई हो गए हैं। अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी तो खुद के लिए प्राइवेट जेट बनवाने जा रहे, उन पर कुछ नहीं बोलोगे क्या?’
ऑटो में बैठे थे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल गुजरात के अहमदाबाद में एक ऑटो ड्राइवर के घर ऑटो पर बैठकर खाना खाने गए थे। इस दौरान गुजरात पुलिस ने उन्हें रोकते हुए कहा था कि उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल भड़क उठे थे और उन्होंने कहा था कि मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए, आप सुरक्षा के नाम पर मुझे जनता से मिलने से रोक रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि गुजरात पुलिस मुझे जबरदस्ती सुरक्षा मुहैया करा रही है।