आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों बार बार गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अहमदाबाद में होटल से एक ऑटो वाले के यहां ऑटो में बैठकर खाना खाने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें जाने से रोका।
इसी दौरान उनकी पुलिस से बहस हो गई। हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक के घर की तरफ़ निकले और ऑटो ड्राइवर के घर डिनर किया। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल की चार्टर प्लेन में बैठे हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।
अशोक पंडित ने कसा तंज
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह चार्टर प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो सांझा करते हुए फिल्ममेकर ने लिखा कि तरक्की इसी को कहते हैं। ऑटो रिक्शा से सीधा चार्टर प्लेन की सवारी। यह चमत्कार सिर्फ़ केजरीवाल चाचा ही कर सकते हैं।
अमित शाह से की ऐसी मांग
इसी के साथ अशोक पंडित ने एक और ट्वीट में दिल्ली सीएम का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पहले वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर पीएम मोदी दिल्ली के सीएम को सुरक्षा नहीं दे सकते तो इस्तीफा दे दें।
वहीं दूसरा वीडियो हाल ही का जिसमें वह ऑटो में बैठे हुए है और कह रहे हैं कि मुझे मोदी जी सुरक्षा नहीं चाहिए। इस पर फिल्ममेकर ने लिखा कि गिरगिट को भी इस इंसान के सामने शर्म आ जाएगी क्योंकि यह शक्स उस से भी जल्द रंग बदल सकता है। अमित शाह जी कृपया इस बंदे की सिक्योरिटी दिल्ली में भी वापिस ले लीजिए।
आप के दो विधायक दंगे के केस में दोषी करार
फिल्ममेकर ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि अरविंद केजरीवाल आपके लिए एक और खुश खबरी। 2 विकेट और गया। दरअसल 7 साल पुराने एक मामले में भीड़ का हिस्सा बनकर पुलिस कर्मियों पर हमला करने और दंगे करने के जुर्म में आम आदमी पार्टी के दो विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और संजीव झा को दोषी करार दिया है।