कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के साथ पहुंचीं। जिसके बाद दोनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कदमताल करते दिखाई दिए। इन तीनों की तस्वीर शेयर कर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने निशाना साधा। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media users) बीजेपी प्रवक्ता को ट्रोल (Troll) करने लगे।
बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा के साथ बात करते राहुल और प्रियंका की फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल शेयर कर लिखा कि अब आया काली दाल का धनिया। जिसके बाद उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में प्रिंयका और रॉबर्ट के साथ उनके बेटे की फोटो के साथ कमेंट किया,”अगर कांग्रेस विलुप्त नहीं हुई तो भविष्य का कांग्रेस का अध्यक्ष।”
लोगों ने यूं किया ट्रोल
@Editor__Sanjay नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आपकी भाषा इतनी सड़क छाप क्यों होती जा रही है। @nandlalyadav071 नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया, “आपकी मानसिकता और भाषा?” देवेश नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि पढ़े लिखे लोगों की, पढ़ी लिखी भाषा। सहबाज नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि नफरत और अलगाववाद की छाती पर राहुल गांधी के बढ़ते कदम, भाजपा के पैरों तले जमीन खिसक रही है।
अनुभव नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि यह गौरव भाटिया दुनिया की सब से बड़ी पार्टी का प्रवक्ता हैं, यह सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं, और इनकी भाषा का स्तर ये है। रविंद्र नाम के एक यूज़र लिखते हैं – इसमें तुम्हारी गलती नहीं है। संस्कार ही तुम्हें ऐसे मिले है। खैर अच्छा लगा देख कर की तुम भी भारत जोड़ो यात्रा को फ़ॉलो कर रहे हो। यही एक चमत्कार है, इस यात्रा का। प्रेम की गंगा बहाते चलो।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचने पर ट्वीट कर कहा कि मजबूत होंगे कदम, जब मिलकर चलेंगे हम। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाने पहुंची प्रियंका गांधी। गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी लगातार प्रहार लार रही है।
