असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi)की तुलना इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) से कर दी। जिसके बाद से इस मुद्दे पर सियासी पारा हाई है। अब कांग्रेस (Congress) की ओर से जवाब हमला किया जा रहा है। इस विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) के एक एक सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) भड़क गए। जिसपर यूज़र्स ने भी कमेंट किए हैं।

बीजेपी नेता ने किया ऐसा सवाल

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया एबीपी न्यूज़ के डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल किया,”क्या सद्दाम हुसैन गलत आदमी था?” इसके जवाब पर भड़कते हुए रोहन गुप्ता ने कहा कि आप एंकर हो गए हैं क्या? यहां एंकर रुबिका लियाक़त हैं। आपको भाजपा निकाल रही है क्या, अगर ऐसा है तो एंकर की तरह ज्वाइन करके सवाल कीजिये। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रोहन गुप्ता ने कहा,”आपको यहां नौकरी दी गई हो तो मुझसे सवाल कीजिये।”

बीजेपी प्रवक्ता और रोहन गुप्ता के बीच हुई बहस

बीजेपी प्रवक्ता ने रोहन गुप्ता द्वारा उठाये गए सवाल पर कहा कि मैं रुबिका की तरह इतना काबिल तो नहीं हूं लेकिन आप मेरे सवाल का जवाब दे दीजिये। गौरव भाटिया ने सद्दाम हुसैन को लेकर पूछे गए अपने सवाल को दोहराया तो कांग्रेस नेता ने कहा,”आप इस सवाल का जवाब क्यों नहीं दे देते है। आप तो पक्ष की पार्टी के प्रवक्ता हैं।” इस दौरान दोनों में बहस हुई।

गौरव भाटिया ने दिया ऐसा जवाब

गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष कर कहा कि इसका जवाब मैं स्वंय दे देता हूं। उन्होंने कहा,”राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) पर कहा था कि वह चुन कर आये हैं तो क्या हुआ? चुनकर तो सद्दाम हुसैन भी आया था। पीएम की तो तुलना उन्होंने सद्दाम हुसैन से की थी। क्या इसपर माफ़ी मांगेंगे राहुल?” इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर गौरव भाटिया ने लिखा कि सद्दाम पर हुए बदनाम राहुल गांधी, सवाल पर प्रवक्ता फंस गया, बगले झांक रहा है।

लोगों के रिएक्शन

गौरव भाटिया द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि यही बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में फ़र्क़ है, बीजेपी के नेता टीवी डिबेट से पहले पूरी तैयारी करके आते हैं। कुछ लोगों ने तंज कसते हुए लिखा है कि आप लोग विकास और रोजगार के अलावा हर विषय पर ज्ञान दे लेते हो। जानकारी के लिए बता दें कि असम सीएम (Assam CM) ने राहुल गांधी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर कहा था कि राहुल जी आपका चेहरा ऐसा हो जिसमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल दिखाई दे। ऐसा नहीं जिसमें सद्दाम हुसैन दिखाई दे।