देश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जा रही है। 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में करमचंद गांधी और देवी पुतलीबाई के घर में मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था, जिन्हें हम महात्मा गांधी के नाम से जानते हैं। गांधी जयंती मनाने के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, अपने-अपने तरीके से लोग बापू को याद करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपा नेता अपने अनोखे अंदाज से बापू को याद करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो साल 2019 का है, जब समाजवादी पार्टी के कई नेता बापू की प्रतिमा के सामने पहुंचे और फूटफूटकर रोने लगे थे। संभल में सपा नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद इतने भावुक हो गए कि वह रोने लगे। रोते हुए सपा नेताओं ने कहा था कि हमें अनाथ कर बापू कहां चले गए। इतने बड़े देश को आपने आजाद कराया और हमें अनाथ बनाकर चले गए।

सपा नेता ने बताया कि क्यों आया रोना?

वीडियो में सपा जिला अध्यक्ष फिरोज खान बापू को श्रद्धांजलि देते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस दौरान वह फफक-फफक कर रो पड़े। सिर्फ फिरोज खान ही नहीं, बल्कि उनके साथ मौजूद तमाम नेता और कार्यकर्ता भी भावुक नजर आये थे और रुमाल से आंसू पोंछते दिखाई दिये थे। कार्यक्रम के बाद फिरोज खान ने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन के तहत भाजपा लाखों रुपए डकार रही है। आज इस देश में लूट खसोट मची हुई हैं, इसलिए बापू को याद करके मेरी आँखें भर आईं। मैं बहुत रोया हूँ।”

सोशल मीडिया पर यह वीडियो हर साल गांधी जयंती पर वायरल होता है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो मुझे बेहद पसंद है, भले ही कंधा थपथपाने वाला लड़का अपनी हंसी को नियंत्रित नहीं कर पाता।’ असीम नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये दो वीडियो ऐसी मिल गई हैं कि अब 2 अक्तूबर इनके बिना पूरा नहीं होता।’ उज्जवल महाजन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर ये वीडियो ना शेयर किये जाने तो गांधी जयंती पूरा ही नहीं हो पाता।’

@soumi_ban ने लिखा, ‘सपोर्टिंग रोल वाले भी कुछ नहीं है।’ श्रेयश सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘इससे ज़्यादा क्रांतिकारी कुछ नहीं देखा।’ ट्विंकल नाम की यूजर ने लिखा, ‘ये लोग हमारे देश के सच्चे सिपाही है, सच्चे देशभक्त हैं क्योंकि इनकी भावनाएं सबसे अच्छी हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इन लोगों ने मजाक समझा है क्या? न्यूज में आने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।’