गुड़गांव में जी-20 सम्मेलन के लिए सड़कों के किनारे गमलों में नगर निगम ने पौधे लगाए हुए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 2 लोग लाखों की कार में सड़क किनारे रखे चंद रुपए के गमले भरकर ले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो में देखा जा सकता है कि गुड़गांव के शंकर चौक के पास जी-20 सम्मेलन के लिए सजाए गए हम लोग को दो लोग चोरी कर अपनी गाड़ी में भर रहे हैं। इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि चोरी करने वाले लोग किसी साइकिल पर गमले नहीं ले जा रहे हैं बल्कि लाख रुपये की Kia कार में ले जा रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@RajKVerma4 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘G20 के सौंदर्यीकरण के चिंदी चोर गुरुग्राम में शंकर चौक पर Kia कार सवार ने दिनदहाड़े पौधों के गमले उड़ाए।’
@wecares4india नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- पैसों से गाड़ी ख़रीद सकते हैं लेकिन संस्कार तो टुच्चे ही रह गये। @SoniaLRana नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया- पैसे मिल गए तो गाड़ी खरीद ली लेकिन पुरानी हरकतें थोड़ी चली जाएगी।
@Shanktan नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- 40 लाख की गाड़ी और पौधों के लिए 40 रुपये नहीं। @yathart32821151 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,’अभी तक कोई सुराग नहीं मिला शायद?.. हकीकत तो पता चले.. क्या यह खरीद कर ले जा रहे हैं? बहुत इत्मिनान से गमले रख रहे हैं.. अगर ये चोरी है, तो चोर बधाई के पात्र हैं.. क्या कॉन्फिडेंस है.. जरूर पद और हैसियत से प्रभावशाली किन्तु मानसिक रूप से दरिद्र होंगे।
पुलिस ने दिया ऐसा बयान
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने जांच केआदेश दिए। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ एसके चहल ने कहा कि गुरुग्राम में जी – 20 कार्यक्रम के लिए लगाए गए गमलों को कथित तौर पर चुराने वाले दो लोगों का एक वीडियो सामने आया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी से भी इस तरह का एक मामला सामने आया था।