Viral Instagram Reels: विदेशी टूरिस्ट भारत की तारीफ अक्सर करते दिख जाते हैं, लेकिन जब कोई यूरोपियन देश से आकर दिल से ‘मैं ऑब्सेस्ड हूं’ कह दे, तो बात खास हो जाती है। हाल ही में काम के सिलसिले में भारत आई एक फ्रेंच युवती freldaway ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उसे भारत की रोजमर्रा की जिंदगी इतनी पसंद आ गई है कि कई मामलों में यह उसे फ्रांस से बेहतर लगने लगा है।
किन पांच मामलों में बेहतर है भारत?
उसकी यह लिस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं वो 5 चीजें, जिनकी वजह से यह फ्रेंच लड़की भारत की फैन हो गई। पहला है स्ट्रीट फूड। फ्रेंच युवती के मुताबिक, भारत का स्ट्रीट फूड सिर्फ खाना नहीं होता, बल्कि पूरा अनुभव होता है। हर गली में मिलने वाला स्वादिष्ट, सस्ता और अलग-अलग तरह का खाना उसे बेहद पसंद आया।
उसने लिखा कि यहां खाना लेते वक्त सिर्फ प्लेट नहीं मिलती, बल्कि मुस्कुराते हुए अंकल्स से बातचीत, लोकल खबरें और एक अपनापन भी मिलता है — जो फ्रांस में मुश्किल से देखने को मिलता है।
दूसरा है ज्वेलरी। युवती भारतीय गहनों को लेकर वह पूरी तरह फिदा नजर आई। झुमके, चूड़ियां, हार, अंगूठियां — सब एक साथ पहनने का कॉन्फिडेंस उसे बेहद स्टाइलिश लगा। उसके शब्दों में, “कलरफुल, बोल्ड और फैशनेबल इंडियन ज्वेलरी से मैं पूरी तरह ऑब्सेस्ड हूं।”
तीसरा है नाइट बस और ट्रेन में — सफर। फ्रांस की फ्लिक्सबस पसंद होने के बावजूद उसने माना कि भारत की स्लीपर एसी बसें और ट्रेनें कहीं ज्यादा आरामदायक हैं। रात में सफर करते हुए आराम से लेटकर देश के खूबसूरत नजारे देखना उसे बेहद पसंद आया। उसका कहना है कि अगर समय हो तो फ्लाइट छोड़कर बस या ट्रेन से घूमना चाहिए।
युवती को चौथी बात जो सबसे ज्यादा पसंद आई वो यह है भारतीय लोगों के बाल। भारतीय बालों की तारीफ करते हुए उसने कहा कि यहां हर दूसरा इंसान शैंपू ऐड के लिए फिट लगता है। जेनेटिक्स, तेल लगाना और प्रोटेक्टिव हेयरस्टाइल — सब मिलकर भारत को हेयर के मामले में बेस्ट बना देते हैं। वहीं उसने मज़ाक में अपने पतले फ्रेंच बालों का जिक्र करते हुए लिखा — “मेरे बाल तो डर गए हैं!”
आखिर में युवती ने भारतीय मेहमाननवाज़ी की तारीफ की। सबसे ज्यादा जिस चीज ने उसका दिल जीता, वह है भारतीय मेहमाननवाज़ी। घर बुलाना, खाना खिलाना, संस्कृति पर खुलकर बात करना और तोहफे देना — उसने कहा कि भारत में उसे कभी भी अजनबी महसूस नहीं हुआ। उसकी ख्वाहिश है कि फ्रांस भी विदेशियों के लिए इतना ही खुला दिल रखे।
इस पोस्ट के वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट में लिखा – “भारत को बाहर वालों की आंखों से देखना गर्व की बात है” तो किसी ने कहा, “यही असली इंडिया है।” फ्रेंच लड़की की यह पोस्ट एक बार फिर साबित करती है कि भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि एक एहसास है — जो दिल में उतर जाए, तो हमेशा के लिए अपना बना लेता है।
