समरकंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्विपक्षीय बैठक भी की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि आज का दौर युद्ध का दौर नहीं है। इस पर रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की तरफ जताई जा रही चिंताओं से वह परिचित हैं, रूस जल्द ही इस युद्ध को रोकने का प्रयास करेगा! अब जब फ्रांस के राष्ट्रपति पीएम मोदी के भाषण का जिक्र UNGA में किया तो पीएम मोदी की जमकर तारीफ होने लगी!
फ़्रांस के राष्ट्रपति ने अपने भाषण के किया पीएम मोदी का जिक्र
फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रों ने UNGA को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सही कहा था कि ये समय युद्ध, पश्चिम से बदला लेने का या पूर्व के खिलाफ पश्चिम का विरोध करने का नहीं है। यह समय हमारे समान संप्रभु देशों के लिए सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने का समय है। फ़्रांस के राष्ट्रपति का यह बयान सामने आने के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया।
भाजपा नेताओं ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी जी के शब्दों को UNGA में दोहराना यह दर्शाता है कि कैसे भारत के मुखर भू-राजनीतिक दृष्टिकोण और वैश्विक शांति पर जोर ने हमारे राष्ट्र को बढ़ती विश्व व्यवस्था में सबसे आगे रखा है। भाजपा नेता राजेश भाटिया ने लिखा कि यह है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की वैश्विक लोकप्रियता, फ्रांस के राष्ट्रपति जी ने दोहराए प्रधानमंत्री जी के शब्द।
भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वैश्विक राजनेता हैं और जिसका प्रमाण है फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा UN के अपने संबोधन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का उदाहरण देना। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा कि पीएम के शब्द हमेशा अन्य विश्व नेताओं के बीच प्रतिध्वनि पाते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति ने एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी द्वारा कही गई बात को दोहराया। यह इस बात का प्रतिबिंब है कि कैसे भारत इस आगामी नई विश्व व्यवस्था के “विश्वगुरु” के रूप में प्रमुखता प्राप्त कर रहा है।
लोगों की प्रतिक्रिया
@Singhjee66 यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने इनको भी राज्यसभा सीट ऑफर कर दी क्या? @Bawra98 यूजर ने लिखा कि कहीं ये लोग भारत और रूस के बीच दरार तो नहीं डाल रहे हैं। @vinaykus यूजर ने लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात का जिक्र करके अपनी बात विश्व के समक्ष बोलना, ये बताता है कि भारत का कद कितना है।
@Guj_lannister यूजर ने लिखा कि उधर देश में गौ माता दिन भर दिन तड़फ तड़फ कर मर रही हैं और इन लोगो को मोदी मोदी करना है, ऐसे विश्वगुरु बनोगे? हम लोग अभी तक हमारी गौ माता के लिए कुछ ना कर सके। @srikzy यूजर ने लिखा कि इसी ख़ुशी में एक प्रेस कांफ्रेंस हो जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।