Magh Mela Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला लगा हुआ है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मेले में शामिल हो रहे हैं और पावनी गंगा में डुबकी लगाकर कर मंगलकामना कर रहे हैं। मेले में आस्था के साथ-साथ कई अनोखे दृष्य भी देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान और भावुक कर दिया।

बच्ची के वीडियो ने किया हैरान

श्रद्धालुओं की भीड़, मंत्रोच्चार और गंगा तट की पावन हवा के बीच चार साल की एक नन्ही बच्ची ने पूरा शिव तांडव स्तोत्र सुनाकर सबका दिल जीत लिया। इतनी कम उम्र में कठिन और लंबा शिव तांडव स्तोत्र बिना रुके सुनाना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है।

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में बच्ची हाथों में डमरू लिए शिव तांडव का पाठ करते दिख रही है। चार साल की उम्र में जहां बच्चे सामान्य कविताएं या गिनती सीखते हैं, वहीं इस बच्ची ने पूरा शिव तांडव स्तोत्र कंठस्थ कर रखा है। बिना रुके उसने एक सांस में पूरा स्तोत्र सुना दिया जिससे यूजर्स को सुखद आश्चर्य हुआ।

होटल में रंगे हाथ पकड़ा तो बिस्तर के नीचे छिप गया प्रेमी, पति ने बुला ली पुलिस, झांसी के होटल में हाई-वोल्टेज ड्रामे का Video Viral

बच्ची के शिव तांडव पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। लोग बच्ची को “बाल शिव भक्त”, “नन्ही साधिका” और “ईश्वर का आशीर्वाद” बता रहे हैं।

कई लोगों का मानना है कि इतनी कम उम्र में शिव तांडव स्तोत्र का संपूर्ण पाठ कर पाना साधारण बात नहीं है। श्रद्धालुओं ने इसे भगवान शिव की विशेष कृपा बताया। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि ऐसे दृश्य माघ मेले की आध्यात्मिक ऊर्जा को और मजबूत करते हैं।

“मैं पूरी तरह फिदा हो गई हूं” : विदेशी महिला ने माना भारत का लोहा, रोजमर्रा की इन 5 बातों में फ्रांस आज भी है इंडिया से पीछे

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अगर बच्चों को सही संस्कार और आध्यात्मिक माहौल मिले, तो वे छोटी उम्र में भी असाधारण कार्य कर सकते हैं। माघ मेले में शिव तांडव सुनाने वाली यह चार साल की बच्ची आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा और आस्था की प्रतीक बन चुकी है। वाकई, इस नन्ही बच्ची ने अपनी भक्ति से माघ मेले को यादगार बना दिया।